Delhi Teachers Covid Duty Ends:  दिल्ली के शिक्षकों (Delhi Teachers) की कोविड ड्यूटी (Delhi Teachers Covid Duty) अंतत: खत्म कर दी गई है और उन्हें वापस स्कूल ज्वॉइन करने का आदेश दे दिया गया है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के शिक्षा निदेशालय (Delhi Education Department) ने इस बाबत आदेश पारित कर दिया है. पिछले दो साल से कोविड ड्यूटी में तैनात शिक्षकों को अब स्कूल वापस बुला लिया गया है. दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ने से इन शिक्षकों को स्कूलों में शिक्षण का कार्य छोड़कर कोविड ड्यूटी के लिए भेज दिया गया था.


दो साल से थे कोविड ड्यूटी पर -


बार-बार कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर आने से ये शिक्षक स्कूल वापस नहीं बुलाए जा रहे थे लेकिन अब कोरोना नियंत्रित होने के बाद इन्हें वापस स्कूल में शिक्षण कार्य शुरू करने के लिए कह दिया गया है. इस बारे में शिक्षा निदेशालय (Education Department) का कहना है कि डीडीएमए (DDMA) की बैठक के बाद दिल्ली से सभी पाबंदियों को हटा लिया गया है. आज यानी सोमवार से दिल्ली को सभी पाबंदियों से मुक्त किया जा रहा है. इसी को देखते हुए शिक्षकों भी अपने मूल स्कूलों में आज से रिपोर्ट करना है.


रिपोर्ट नहीं करेंगे तो होगी कार्रवाई –


इस बाबत ये भी साफ किया गया है कि जो शिक्षक अपने स्कूलों में रिपोर्ट नहीं करेंगे उन पर एक्शन लिया जाएगा. इसी क्रम में ये भी साफ किया गया है कि जो शिक्षक डीडीएमए के मुख्यालय में तैनात हैं, उन्हें अगले आदेश तक वहीं तैनात रहना है.


दरअसल पूरी क्षमता से स्कूल खुलने के बाद अब शिक्षकों की कमी महसूस की जा रही है इसलिए उन्हें काम पर वापस आने के आदेश दे दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर पंजाब तक, इन राज्यों में निकली हैं बंपर भर्तियां, जानें क्या है आवेदन की अंतिम तारीख 


Jharkhand Job Alert: झारखंड स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, 1141 पदों के लिए इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई