Delhi Schools To Reopen After Summer Break: एक तरफ जहां गर्मियों की छुट्टियां (Delhi Schools Summer Break) खत्म होने वाली हैं और स्कूल खुलने (Delhi Schools Reopening) में कुछ ही दिन का समय बाकी है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना ने फिर रफ्तार (Delhi Corona Cases) पकड़ ली है. हालांकि अब स्कूल प्रिंसिपलों (Delhi School Principals) का कहना है कि ये पेंडमिक अब एंडमिक फेज के करीब है इसलिए बीमारी से न घबराते हुए इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी. इससे डरे बिना सभी सावधानियों का पालन करते हुए बच्चों की पढ़ाई का भी ध्यान रखा जाना है और स्वास्थ्य का भी. इसके लिए स्कूलों (Delhi Schools) में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान –
एक तरफ जहां दिल्ली के स्कूल खुलने वाले हैं वहीं बढ़ते कोरोना केसेस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि ऐसे में भी इतना साफ है कि किसी भी कंडीशन में ऑफलाइन क्लासेज के साथ समझौता नहीं किया जाएगा. ऑफलाइन क्लासेस चलाई जाएंगी और साथ ही में शिक्षकों और छात्रों की सुरक्षा का और उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
स्कूलों में होंगे यह इंतजाम -
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूलों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. जैसे कि क्लास के अंदर मास्क लगाना अनिवार्य करना, हाथ सेनिटाइज करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, झुंड बनाने की इजाजत न देना आदि. साथ ही जगह जगह पर पानी के कूलर लगाए गए हैं ताकि बच्चे हाइड्रेटेड रहें, फील्ड पर मास्क नहीं लगाने के निर्देश हैं क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है ताकि बच्चों को दिक्कत ना हो.
इसके साथ ही जिन बच्चों को कोई इलनेस है उनके लिए अल्टरनेट व्यवस्था करना ताकि उनकी पढ़ाई न छूटे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI