Delhi Schools Summer Vacation: बढ़ते पारे के बीच दिल्ली में अभी भी खुले हैं स्कूल, जानिए – कब से हो सकती हैं राजधानी में गर्मियों की छुट्टियां
Delhi School Summer Vacation Date: दिन पर दिन तापमान बढ़ रहा है पर दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू नहीं हो रही हैं. जानते हैं कब तक हो सकते हैं यहां समर वैकेशन.
Delhi Schools Summer Vacation Latest Update: इस समय देश में गर्मी अपने पूरे शबाब पर है. उत्तर प्रदेश (UP) से लेकर हरियाणा (Haryana) और दिल्ली (Delhi) तक लगभग हर राज्य में पारा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल जारी रखना खासा मुश्किल हो गया है. हालांकि अभी भी कई राज्यों में जिनमें राजधानी दिल्ली का नाम प्रमुख है स्कूल बंद नहीं हुए हैं. यहां दिन पर दिन सूरज की तपिश और लू का प्रकोप बढ़ रहा है पर स्कूल चालू (Delhi Schools Summer Vacation) हैं. अभिभावकों की प्रार्थना के बाद भी इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया.
सभी को है स्कूल बंद होने का इंतजार -
दिल्ली के छात्रों से लेकर पैरेंट्स तक को स्कूल बंद (Delhi Schools Summer Vacations Soon) होने का बेसब्री से इंतजार है. सभी जानना चाहते हैं कि दिल्ली के स्कूलों (Delhi Schools) में जल्द से जल्द समर वेकेशन घोषित हों. हालांकि राजधानी में निजी से लेकर सरकारी तक ज्यादातर स्कूल अभी खुले हैं.
क्या है सरकार का आदेश –
बता दें कि दिल्ली में पहले 14 मई से छुट्टियां घोषित होनी थी. हालांकि बाद में सरकार ने गर्मी की छुट्टियां आगे बढ़ा दी और ये कहा कि कोरोना के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए स्कूल कुछ और दिन खोले जाएंगे. इसके मुताबिक अब स्कूल 18 जून तक खुले रहने हैं. 18 से 28 केवल दस दिनों की छुट्टियां ही छात्रों और शिक्षकों को मिलेंगी.
क्या है संभावना –
दिल्ली में ज्यादातर स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलेटेड हैं. ऐसे में एक संभावना ये जतायी जा रही है कि जैसे ही सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की टर्म टू की परीक्षाएं खत्म होंगी, जोकि 24 मई से होनी हैं, उसके बाद स्कूल बंद कर दिए जाएंगे.
दसवीं के छात्र इस तारीख के बाद से स्कूल जाना बंद कर देंगे. ऐसे में उम्मीद ये है कि सभी क्लासेस के लिए स्कूल 01 जून से बंद कर दिए जाएं. अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर गर्मी, छात्रों की हालत और अभिभावकों की मांग पर हो सकता है छुट्टियां 01 जून से हो जाएं.
यह भी पढ़ें: