Delhi Directorate of Education Cancelled Summer Vacations For Schools: दिल्ली (Delhi) के छात्रों और शिक्षकों के लिए डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन (Delhi Directorate of Education) का नया ऑर्डर चौंकाने वाला है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने अपने ताजा आदेश में कहा है कि दिल्ली में स्कूल 18 जून (Delhi Schools Summer Vacations) तक खुलेंगे. इस प्रकार वहां गर्मियों की छुट्टियां (Delhi Schools Summer Vacations Cancelled) केवल दस दिनों की होंगी. बता दें कि दिल्ली के स्कूलों में समर वैकेशन आज यानी 11 मई दिन बुधवार से होनी थी. लेकिन इसके पहले ही शिक्षा निदेशालय का छुट्टियां आगे बढ़ाने का आदेश आ गया. डीओई (DoE) के इस ऑर्डर के बाद शिक्षकों और छात्रों की चिंता बढ़ गई है. इसके पीछे कारण दिल्ली की तपती गर्मी है.


बढ़ते तापमान ने बढ़ाई मुश्किलें –


इस साल गर्मी जहां सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है और बहुत से राज्यों में सूरज की तपिश देखकर जल्दी गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. वहीं दिल्ली राज्य में सबकी अपेक्षाओं से उलट फैसला आया है. यहां का तापमान और लू भी दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में डीओई का समर वैकेशन कैंसिल करने का आदेश किसी को हजम नहीं हो रहा.


शिक्षकों और छात्रों की दुविधा यही है कि इतनी गर्मी में इतने लंबे समय तक स्कूल खोलने से कहीं छात्रों की सेहत को कोई नुकसान न पहुंचे. दिन बढ़ने के साथ गर्मी के और बढ़ने के आसार भी हैं.


डीओई ने क्यों लिया फैसला –


डीआई के अधिकारियों का कहना है कि महामारी के दौरान हुए पढ़ाई के लॉस को कवर करने के लिए समर वैकेशन में स्कूल खोलना जरूरी है. दिल्ली में किसी न किसी वजह से स्कूल इतना ज्यादा बंद रह चुके हैं कि उस नुकसान को कवर करने के लिए गर्मियों की छुट्टियों में क्लासेस करना जरूरी है.


निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए, मिशन बुनियाद के लिए और कक्षा 3 से 9 तक के लिए समर कैंप 15 जून तक आयोजित किए जाएंगे. शिक्षकों को 18 जून तक प्रोगरेस रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है. 28 जून से फिर से स्कूल खुल जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


UP Board: यूपी बोर्ड के एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए नया कैलेंडर जारी, क्लास 9वीं और 10वीं के परीक्षा पैटर्न में भी हुआ बदलाव 


CGBSE Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट्स को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही तारीख गलत, फाइनल डेट क्यों नहीं हुई जारी, जानिए