Delhi Schools Reopening: आज से पूरी तरह ऑफलाइन हो जाएंगे दिल्ली के स्कूल, अब नहीं चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस
Delhi Schools Reopening News: आज से दिल्ली के स्कूल पूरी तरह से फिजिकल क्लासेस के लिए खुल जाएंगे. अब ऑनलाइन क्लासेस नहीं होंगी.
Delhi Schools Reopening News: दिल्ली के स्कूलों (Delhi Schools Reopening) में आज से ऑनलाइन क्लासेस (Delhi School Online Classes) पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी. अब केवल ऑफलाइन या फिजिकल क्लासेस होंगी यानी छात्रों को स्कूल जाकर पढ़ाई करनी होगी. फरवरी महीने में डीडीएमए (DDMA) ने इस आशय के नियम की घोषणा की थी जिसे आज से लागू किया जाएगा. नए एकेडमिक सेशन से पढ़ाई वैसे ही होगी जैसे कोरोना काल के पहले होती थी. स्थितियां या समस्या जो भी हो अब ऑनलाइन क्लासेस संचालित नहीं की जाएंगी.
बार-बार ऑनलाइन और ऑफलाइन का क्रम चलता था –
पिछले दो सालों में जब से कोरोना की पहली लहर आयी थी कई बार ऐसा हुआ कि माहौल सुधरने पर ऑफलाइन क्लासेस शुरू की गईं और फिर बंद करनी पड़ीं. इस प्रकार पिछले दो सालों में कई बार स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में खुलते रहे. कभी पॉल्यूशन ने स्कूल बंद कराए तो कभी महामारी ने.
अब केवल ऑफलाइन क्लासेस की मिलेगी सुविधा –
हालात की समीक्षा करने के बाद दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की फरवरी में हुई मीटिंग में ये तय हुआ था कि 01 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह ऑफलाइन मोड में चलेंगे. ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा बंद कर दी जाएगी.
बता दें कि मार्च 2022 में कोविड आने के बाद से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हुई थी जो बीच में कई बार बंद हुई और दोबारा शुरू करनी पड़ी. हालांकि अब दिल्ली सरकार द्वारा ये साफ कर दिया गया है कि ऑनलाइन क्लासेस के प्रावधान को पूरी तरह खत्म किया जा रहा है और अगले एकेडमिक सेशन से केवल फिजिकल क्लासेस ही संचालित होंगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)