(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi School Children Vaccination: दिल्ली के इतने छात्रों को लग चुकी है कोविड वैक्सीन की पहली डोज, जानें कितने छात्र हुए पूरी तरह वैक्सीनेटेड
Delhi School Children Vaccination Status: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्र वैक्सीनेशन के मामले में प्राइवेट स्कूलों के छात्रों से आगे हैं. जानिए डिटेल.
दिल्ली के स्कूलों को जहां एक तरफ पूरी तरह से खोलने की बात हो रही है, वहीं इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि यहां के पात्र छात्रों का वैक्सीनेशन जितना जल्दी हो सके पूरा किया जा सके. फिजिकल क्लासेस शुरू होने पर छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने के लिए सरकार वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर फोकस कर रही है. इस बीच जारी डेटा से ये पता चला है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 95 प्रतिशत छात्रों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है. यही नहीं अगर कुल छात्रों की बात की जाए तो करीब 40 हजार छात्र पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं.
एक महीने में लगे इतने टीके –
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने के एक महीने के अंदर सरकार ने करीब 8.5 लाख बच्चों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ दे दी है. 03 जनवरी से 03 फरवरी के बीच 15 से 17 साल के 8.33 लाख छात्रों को वैक्सीन लगा दी गई है.
जहां सरकारी स्कूलों के 95 प्रतिशत से ऊपर छात्रों को वैक्सीन की पहली डोज़ मिल चुकी है वहीं एडेड और प्राइवेट स्कूलों के छात्र क्रमश: 73 प्रतिशत और 62 प्रतिशत पर ही अटके हैं.
मीटिंग में शेयर किए गए नंबर –
वैक्सीनेटेड छात्रों की संख्या के बारे में हेल्थ डिपार्टमेंट ने दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के साथ हुई रिव्यू मीटिंग में बताया.
इस बारे में एक सीनियर शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, सरकार और विशेषज्ञ सभी चाहते हैं कि ऑनलाइन क्लासेस को पूरी तरह ऑफलाइन क्लासेस से रिप्लेस कर दिया जाए. इसके लिए जरूरी है कि सभी पात्र छात्र पूरी तरह वैक्सीनेटेड हों.
यह भी पढ़ें: