Dwarka Science Festival: बच्चों में विज्ञान के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए दिल्ली (Delhi) में द्वारका के पैसिफिक डी21 मॉल (Pacific D21 Mall) में दो दिवसीय कार्यशाला 'द्वारका साइंस फेस्टिवल' का आयोजन किया गया. साइंस उत्सव संस्था के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में 500 से अधिक बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया. बच्चों ने कलर चेंजिंग एक्सपेरिमेंट्स, बबल आर्ट टेस्ट, शूट द विजार्ड्स, घोस्ट हेलीकॉप्टर टेकअवे और होलोग्राम टॉय टेकवे जैसी कई गतिविधियों में भाग लिया. वहीं 30 बच्चों ने लीक से हटकर अपनी सोच और इनोवेटिव प्रॉजेक्ट डेमोंस्ट्रेशन से जजों को प्रभावित किया.


बच्चों ने इस कार्यशाला में व्यावहारिक गतिविधियों में भाग लेते हुए समग्र शिक्षा के लिए आयोजित खेलों का आनंद उठाया. विज्ञान कार्यशाला का उद्देश्य उन तरीकों को पेश करना था, जिसमें छात्रों को वैज्ञानिक अवधारणाओं, विधियों, शब्दावलियों को मनोरंजक और प्रायोगिक रूप से पढ़ाया जा सकता है. इस दौरान माता-पिता ने भी अपने बच्चों को सीखने और शिक्षाशास्त्र के बेहतर मॉडल के अनुकूल बनाने के लिए नई तकनीकों को जाना.


छात्रों की प्रतिभा और योग्यता को बढ़ाने का प्रयास


इस मौके पर पैसिफिक मॉल डी21 मॉल द्वारका के कार्यकारी निदेशक अभिषेक बंसल ने कहा, ''बच्चों का दिमाग सबसे ज्यादा कल्पनाशील होता है. मॉल में आयोजित साइंस फेस्ट के माध्यम से हमने छात्रों के लिए अपने दिमाग का उपयोग करने के साथ-साथ अपनी प्रतिभा और योग्यता को बढ़ाने का प्रयास किया. बच्चों भी विज्ञान उत्सव को लेकर काफी जिज्ञासु थे, क्योंकि उनके प्रश्न आश्चर्यचकित करने वाले थे."


पेसिफिक मॉल में एक साथ बैठ सकते हैं 500 लोग 


आपको बता दें कि द्वारका के सेक्‍टर 21 में पेसिफिक मॉल एक तीन स्‍टोरी बिल्डिंग है, जिसे ल्यूमिनस सेंट छत के साथ डिजाइन किया गया है. यह द्वारका मेट्रो स्‍टेशन से कुछ ही दूरी पर है. यहां पर फूड कोर्ट भी है, जहां 500 लोग एक साथ बैठकर मील्‍स का मजा ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Delhi: DCW ने शराब पीकर गाड़ी चलाने की बढ़ते मामलों पर दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, पूछे ये सवाल