Delhi Shashtri Bhawan Scientist Suicide: इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कार्यरत 55 वर्षीय एक वैज्ञानिक (Scientist) की सोमवार को मध्य दिल्ली स्थित शास्त्री भवन (Shashtri Bhawan) की सातवीं मंजिल से कथित तौर पर कूदने के बाद मौत (Death) हो गई. पूरे मामले की जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक की पहचान पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी निवासी राकेश मलिक (Rakesh Malik) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक शव (Dead Body) शास्त्री भवन के गेट नंबर 2 के सामने मिला, जिसमें केंद्र सरकार (Central Government) के कई मंत्रालय हैं. 


राकेश मलिक के रूप में हुई पहचान 
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली)  अमृता गुगुलोथ ने कहा कि, ''शास्त्री भवन से एक व्यक्ति के कूदने के बारे में सूचना मिली थी. जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तो उस व्यक्ति की पहचान राकेश मलिक के रूप में हुई.''


जारी है जांच 
डीसीपी ने कहा कि, ''संसद मार्ग थाने के अधिकारियों की एक टीम और एम्बुलेंस के साथ अपराध शाखा की एक टीम मौके पर पहुंची. आगे की जांच जारी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.''


आत्महत्या के कारणों का पता नहीं
फिलहाल, साइंटिस्ट राकेश मलिक की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने राकेश मलिक के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दे दी है. पुलिस के मुताबिक, परिवार से बातचीत के बाद ही आत्महत्या के कारणों के संबंध में कुछ स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी. 


Delhi Crime News: लूट का विरोध करना शख्स को पड़ा महंगा, बदमाशों ने मारी गोली, स्थिति खतरे से बाहर


Qutub Minar: 'कुतुब मीनार में मंदिरों के अवशेषों को नकारा नहीं जा सकता', सुनवाई से पहले याचिकाकर्ता का दावा