Delhi 29 Children Rescued From A Factory: दिल्ली के वजीरपुर (Wazirpur) इलाके से प्रशासन ने 29 बच्चों को बाल मजदूरी से बाहर निकाला है. दरअसल इन बच्चों से एक स्टील फैक्ट्री में जबरदस्ती काम कराया जा रहा था, और पैसे भी नहीं दिये जा रहे थे. ये सभी बच्चे यूपी (UP) और बिहार (Bihar) के बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 'बचपन बचाओ आंदोलन' के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में उपजिलाधिकारी ने इन बच्चों को पश्चिमी दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया से बीते गुरुवार को रेस्क्यू किया. इन बच्चों में 27 लड़के और 2 लड़कियां थीं.


बता दें कि यूपी और बिहार से ट्रेफिंकिंग के जरिए लाए गये इन बच्चों से 16 घंटे तक काम कराया जाता था. वहीं इनमें से ज्यादातर बच्चों को पैसे भी नहीं दिये जाते थे और फैक्ट्री क्षेत्र से उन्हें बाहर भी नहीं जाने दिया जाता था. बच्चों के बारे में सूचना मिलने पर सरस्वती विहार SDM और बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस ऑपरेशन को शुरू किया. वहीं लेबर विभाग और दिल्ली पुलिस ने भी इस ऑपरेशन में अपनी मदद दी.


Delhi Metro: पिंक और मैजेंटा लाइन पर चलेंगी 39 नई Metro ट्रेनें, यात्रियों की मिलेगी ये सुविधा


एक बच्चे ने बताई अपनी मजबूरी


रेस्क्यू किए गये बच्चों में 15 साल के एक बच्चे ने बताया कि उसके घर की आर्थिक हालत बहुत खराब थी. वह अपने परिवार को सपोर्ट करना चाहता था. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार बच्चे ने बताया कि इसके पिता की खेती से बहुत कम कमाई होती थी, और कई बार उनके परिवार के पास एक पैसा भी नहीं होता था. बच्चे ने यह भी बताया कि कई बार उसे और उसके भाई-बहनों को भूखे पेट सोना पड़ता था. इसलिए जब ठेकेदार, यूपी के उनके गांव आया और उसके पिता को समझाया, जिसके बाद उसे दिल्ली भेज दिया गया. इस बीच बच्चों का रेस्क्यू किए जाने के बाद उनका मेडिकल परीक्षण किया गया, साथ ही उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश कर उनका बयान दर्ज किया गया. बाद में उन्हें मुक्ति आश्रम शेल्टर होम ले जाया गया.


Delhi: दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप, पढ़ें एनडीएमसी की योजना की डिटेल