New Delhi News: मंगलवार को नॉर्थ ओर साउथ एमसीडी की ओर से अलग-अलग जोन में अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई. जिसके बाद बुधवार को भी दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने यह जानकारी दी है कि उनकी कार्रवाई जारी रहेगी. 11 मई बुधवार को अपने सभी चार जोन में निगम अवैध अतिक्रमण हटाएगी. बुधवार को साउथ एमसीडी का बुलडोजर लोधी कॉलोनी में वार्ड नंबर 58 एस, मेहर चंद मार्केट, साईं बाबा मंदिर, जेएलएन मेट्रो स्टेशन के आसपास अवैध अतिक्रमण हटाएगा.


इन इलाकों में की जाएगी कार्रवाई
इसके साथ ही अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन, आया नगर ग्राम रोड, घिटोरनी गांव के आसपास वार्ड नंबर 73 एस से दक्षिण दिल्ली नगर निगम बुधवार को अवैध अतिक्रमण हटाएगी. साउथ एमसीडी ने जिन जगहों को अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के लिए चिन्हित किया है, उसमें पश्चिमी क्षेत्र में चौखंडी
वार्ड नंबर 6 एस भी शामिल है. इसके अलावा नजफगढ़ जोन में आकाश अस्पताल से मधु विहार बस टर्मिनल और वार्ड नंबर 51 एस को भी चिन्हित किया गया है. जहां से साउथ एमसीडी अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर यह कार्रवाई करेगी.


Delhi News: उत्तरी निगम के निगमायुक्त संजय गोयल का दावा, बिना नोटिस के भी हो सकती है कार्रवाई




मंगलवार को इन इलाकों में हुई कार्रवाई
इसके साथ ही मंगलवार को नॉर्थ एमसीडी ने भी मंगोलपुरी इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक से अवैध अतिक्रमण हटाया गया नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर संजय गोयल ने जानकारी दी कि स्थानीय पुलिस की सहायता से वार्ड नंबर 46 में मंगोलपुरी वाई-1 ब्लॉक से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए निगम के अधिकारियों द्वारा एक जेसीबी बुलडोजर की मदद से लकड़ी के काउंटर 55 संदूर 15 पक्के थड़े के साथ साथ लगभग 66 अस्थायी संरचनाओं को हटाया गया. उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान 03 डंपर ट्रकों और निगम के कर्मचारियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रही.


266 मीटर सड़क कराया गया है मुक्त
मंगलवार को नॉर्थ एमसीडी की ओर से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर चलाए गए अभियान के दौरान कंझावला रोड के पास से करीब 266 मीटर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त किया गया. जहां पर निगम का एक प्राथमिक विद्यालय भी है. इतना ही नहीं इस इलाके के आसपास बने पार्कों में अवैध रूप से पार्किंग चल रही थी, जिसे बंद करवाया गयाऔर पार्र को खाली करवा दिया गया. एमसीडी की ओर से बताया गया कि 0.79 एकड़ (3200 वर्ग मीटर) क्षेत्र को खाली करवाया गया है.


अतिक्रमण हटाने से पहले दी गई थी सुचना
नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान रोहिणी क्षेत्र के लाइसेंस विभाग, अभियांत्रिकी विभाग और बागवानी विभाग द्वारा संयुक्त टीम के रूप से चलाया गया. इस तरीके के अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर स्थानीय पुलिस को पहले सूचना दी गई थी और निगम ने ये कारवाई एमसीडी अधिनियम, 1957 की धारा 321/322/323/325 के तहत निगम द्वारा सभी वार्डों/जोनों में नियमित रूप से नोटिस /बिना नोटिस के नियम के तहत की है. 


पिछले साल की गई थी कार्रवाई
नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर संजय गोयल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम की यह नियमित कार्रवाई है. जिससे कि यातायात सुगम और पैदल मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जा सके. मंगोलपुरी क्षेत्र में इससे पहले भी पिछले साल 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया था. इसके बाद इस साल 7 जनवरी 2022 को भी अवैध कब्जों को इस इलाके से हटाया गया था.


यह भी पढ़ें-


Delhi News: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी, पश्चिम बंगाल में छिपे होने के संकेत