South Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने नवरात्रि के  दौरान मांस की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है. 2 अप्रैल से शुरू हुई नवरात्रि 11 अप्रैल को संपन्न होगी. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सुर्यान ने कहा कि नवरात्रि के दौरान, दिल्ली में 99% घर लहसुन और प्याज का उपयोग नहीं करते हैं, इसलिए हमने फैसला किया है कि दक्षिण एमसीडी में कोई मांस की दुकान नहीं खुलेगी. मुकेश सुर्यान ने कहा फैसला कल से लागू होगा. उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगेगा.


दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर ने कहा कि हम भविष्य में इस शर्त के साथ लाइसेंस भी जारी करेंगे. मैंने सीएम को भी लिखा है कि नवरात्रि के दौरान शराब पर छूट वापस लें, और हो सके तो 9 दिनों के लिए शराब की बिक्री भी बंद कर दें.



मुकेश सुर्यान ने लिखी थी चिट्ठी
इससे पहले SDMC के कमिश्नर ज्ञानेश भारती को लिखे पत्र में दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर ने कहा था "नवरात्रि के दिनों में लोग मंदिरों में जाते हैं. इन दिनों लोग अपने प्याज और लहसुन का उपयोग नहीं करते. मंदिरों के पास मीट की बिक्री उन्हें असहज करती है.   जब लोग मांस की दुकानों के से गुजरते हैं या जब उन्हें मंदिर जाते वक्त मांस की दुर्गंध का सामना करना पड़ता है तो उनकी धार्मिक आस्था प्रभावित होती है. इसके अलावा, कुछ मांस की दुकानें गटर में या सड़क के किनारे कचरा डंप करते हैं जिससे कुत्ते आस-पास मंडराते हैं."


उन्होंने कहा था "अगर दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र और मंदिर का पास मौजूद मांस की दुकानों को नवरात्रि के बंद कर दिया जाए तो इससे स्वच्छता बनी रहेगी."


यह भी पढ़ें:


Delhi Dengue Update: दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के छह नए मामले, अब तक 61 केस दर्ज


NDMC की पहल, दिल्ली के हर घर तक आरओ जैसा पानी पहुंचाने की है तैयारी, जानें खास बात