दिल्ली दक्षिणी नगर निगम के स्वास्थय विभाग की तरफ से मच्छरमुक्त इमारत बनाने के लिए नई योजना अपनाई जाएगी. अब दिल्ली में बनने वाली बिल्डिगों के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम भवन निर्माण संबंधी नियमों में बदलाव करेगा. इसके अनुसार अब उन्हीं बिल्डिगों को कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिलेगा जो पूरी तरह मच्छरमुक्त होंगी. इसके साथ ही इन इमारतों में मच्छररोधी प्रावधान भी होना जरूरी है और तभी इन इमारत के लिए निगम कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करेगा.


दिल्ली में बढ़ने वाले डेंगू के केसों को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की है. दक्षिणी निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने दिल्ली में मच्छरजनित बीमारियों से बचने और एहतियात व नियंत्रण से संबंधित विशेष परामर्श जारी किया है. एसडीएमसी के आयुक्त के अनुसार प्रजनन स्थल पर ही मच्छरों के प्रजनन को रोकना चाहिए जिससे और मच्छर न पैदा हों. 


दिल्ली में मच्छरों की रोकथाम के लिए आयुक्त ने डीएमआरसी, दिल्ली जल बोर्ड, डीडीए, दिल्ली पुलिस, पीडब्ल्यूडी आदि के विभागाध्यक्षों से कहा कि एक नोडल अधिकारी मनोनीत किया जाए इससे उपाय सुनिश्चित किये जा सकें. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम आयुक्त भारती का साफ आदेश है कि इस साल शैक्षिक संस्थानों, स्कूलों, कॉलेज में मच्छरों के प्रजनन पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह कोरोना महामारी के चलते बंद थे जिससे इनमें मच्छर पैदा होना खतरा अधिक है.


Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम एकीकरण के बाद विशेष अधिकारी संभालेगा एमसीडी की कमान, पहली बार नहीं होगा ऐसा


इमारत पर मच्छरदानी के सुझाव रिसर्च स्कॉलर राजा सिंह ने तैयार किए हैं. ये सुझाव हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ को भी पसंद आए हैं. इन सुझावों को लेकर हाई कोर्ट ने स्थानीय निकायों समेत डीडीए को निर्देश दिया कि वे इन सुझावों पर विचार करें और अगर यह व्यावहारिक लगते हैं तो बिल्डिंग बायलॉज में शामिल करें.