MCD Sealing in Delhi: राजधानी दिल्ली में उप सरकार मानी जानी एमसीडी (MCD) बिना मेयर के बेलगाम घोड़े की तरह काम कर रहा है. एक ओर "सरकार आपके द्वार" योजना के तहत कोरोना (Coronavirus)  काल के दौरान छोटे और मध्यम कारोबारियों की बिगड़ी हालत को पटरी पर लाने के लिए, दिल्ली सरकार (Delhi Govt) के मंत्री दिल्ली के व्यापारियों के साथ मिलकर परेशानी को खत्म कर करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं एमसीडी अधिकारी देश के बड़े बाजारों में से एक सदर बाजार समेत अन्य इलाकों के व्यापारियों की दुकानों को सील कर उन्हें दर बदर भटकने पर मजबूर कर रहे हैं. लगातार एमसीडी अधिकारीयों की मनमानी से अब दिल्ली के व्यापारी गुस्से में हैं. 


दिल्ली के सदर बाजार मार्केट में की गयी कार्रवाई में एमसीडी ने 25 दुकानों को सील कर दिया है. जिसे लेकर सदर बाजार के व्यापारियों में काफी गुस्सा है, व्यपारियों ने एमसीडी के इस कार्रवाई के खिलाफ पैदल मार्च और धरना प्रदर्शन किया. व्यापारियों का आरोप है कि दिल्ली के नौरशाहों और एमसीडी ने अवैध और मनमाने ढ़ंग से दुकानों को सील किया है. 


सील दुकानों में से एक के मालिक ने बताया कि बताया कि जब उन्होंने एमसीडी के अधिकारियों के सामने दुकान सीलिंग को लेकर आपत्ति जाहिर की, तो अधिकारियों ने उन्हें 10 महीने पहले ही नोटिस दिए जाने का हवाला दिया. पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि अगर 10 महीने पहले नोटिस निकला था, तो अब तक क्यों एमसीडी सो रही थी. उन्होंने इसे व्यापारियों को तंग करने और एमसीडी अधिकारियों द्वारा एक साजिश के तहत दुकानों को सील करने का आरोप लगाया. 


विरोध में चौक कुतुब रोड से पुल मिठाई चौक तक निकाला मार्च
सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सीलिंग के विरोध में चौक कुतुब रोड से पुल मिठाई चौक तक मार्च निकाला, उसके बाद व्यपारियों ने धरना प्रदर्शन भी किया. व्यापारियों ने पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी, फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा की अगुआई में ये धरना और विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, महासचिव कमल कुमार सहित सदर बाजार के कई व्यापारियों ने एकजुट हो कर अपना विरोध जाहिर किया.


दिल्ली सरकार ने व्यापारियों से किया था ये वादा
व्यापारियों ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही सदर बाजार के तेलीवाड़ा स्थित झब्बन लाल धर्मशाला में दिल्ली सरकार की पहल ''दिल्ली सरकार, आपके द्वार" के तहत दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायक समेत अन्य नुमाइंदे उनके पास पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से बात कर, उनकी समस्याओं और सदर बाजार की बेहतरी के लिए उनके सुझाव को सुना था. 


इस दौरान दिल्ली सरकार प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया था कि दिल्ली सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है, और उनकी जो भी समस्या होगी उसका निवारण किया जाएगा और अगर कोई काम फंड की कमी की वजह से रुकता है, तो उसके लिए दिल्ली सरकार फंड की भी व्यवस्था करेगी. लेकिन दिल्ली सरकार के नुमाईंदों के साथ उनकी मीटिंग के कुछ ही दिनों के बाद एमसीडी द्वारा सीलिंग की गाज यहां के दुकानदारों पर गिरी.


एमसीडी अधिकारी कर रहे हैं मनमानी
व्यापारियों का कहना है कि एमसीडी चुनाव को डेढ़ महीने हो चुका है, लेकिन अब तक एमसीडी का गठन नहीं हो पाया है. जिसका फायदा उठा कर एमसीडी अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. ये सिर्फ और सिर्फ अफसरों की तानाशाही है, जो अपना वर्चस्व दिखाने और गलत नीयत से व्यापारियों की दुकानों को सील कर दिया है. उन्होंने बताया कि एमसीडी अधिकारियों ने उनकी दुकानों को रेशिडेंसियल एरिया में पड़ने का हवाला दे कर उसे सील कर दिया, जबकि वास्तविकता ये है कि पूरे सदर बाजार का 95 प्रतिशत एरिया कॉमर्शियल है.


पूर्व BJP मेयर ने लगाया AAP पर आरोप 
एमसीडी के पूर्व मेयर और बीजेपी से पार्षद रह चुके जय प्रकाश ने abp लाइव से बात करते हुए आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा "BJP की सरकार में" नहीं हुई कभी ये दुकानें सील. आम आदमी पार्टी की एमसीडी में जीत होते ही ये दुकाने सील कैसे हो गयी. उन्होंने कहा कि ये बाजार क्षेत्र 2 पार्षद उषा शर्मा और शमीमा बानो के वार्ड क्षेत्र में आता है और दोनों वार्ड से आप के पार्षद हैं. अभी एमसीडी में भले ही मेयर, उप मेयर या पार्षद का सपथ ग्रहण न हुआ हो पर स्थानीय अधिकारी उन्हीं के इशारे पर काम कर रहे हैं. 


एमसीडी की लापरवाही से पटरी पर खुलती हैं कई अवैध दुकानें- टीए चेयरमैन 
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (TA) के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि एमसीडी अधिकारियों द्वारा सिर्फ व्यापारियों को परेशान किया जाता है न कि सहयोग. एमसीडी की लापरवाही से पटरी पर सैकड़ों अवैध दुकाने खुलती हैं. इससे दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़कें टूटी पड़ी है जिससे बाहर से आने वाले व्यापारी को बाजार के दुकानों तक आने में काफी परेशानी होती है. सफाई नाम मात्र हो रही है, महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है. पम्मा ने कहा यहां अगर हल्की बारिश होते ही जलजमाव हो जाता है, जिससे आने जाने वालों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है. 


यह भी पढ़ें:


Delhi MCD Mayor Election: मेयर के चुनाव की आई नई तारीख, LG ने दी मंजूरी, जानिए- कब होगा इलेक्शन?