Delhi Robbery: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौंसला कितने बुलंद हो चुके हैं कि इसकी बानगी गुरुवार को एक बार फिर देखने को मिली. राजधानी के समयपुर बादली इलाके में जहां तीन बदमाशों ने मिल कर दिन-दहाड़े गन प्वाइंट पर एक ज्वेलरी शॉप से 30 लाख के गहनों की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. इतना ही नहीं, लूटेरों ने भागने के दौरान लोगों में दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की. दिल्ली में 48 घंटे के अंदर आभूषणों से जुड़ी ये लगातार दूसरी वारदात है, जो पिछले दो दिनों के अंदर अंजाम दी गई है. इससे पहले मंगलवार को निजामुद्दीन इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम के सेफ की दीवार को काट कर चोरों ने वहां से 25 करोड़ के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर डाला था.
सूट और मास्क पहने थे लूटेरे
जानकारी के अनुसार समयपुर बादली के लिबासपुर, लेबर चौक स्थित श्री राम ज्वेलर्स में कल दोपहर डेढ़ बजे एक के बाद एक कर के तीन बदमाश घुसे जब जौहरी और उसके कर्मचारी शॉप में मौजूद कुछ महिला ग्राहकों को गहने दिखा रहे थे. सभी बदमाशों ने सूट के साथ मास्क, हेलमेट और ग्लब्स पहन रखा था. अंदर घुसते ही बदमाशों ने शॉप में मौजूद शॉप ओनर समेत सभी लोगों को गन दिखाते हुए शांत रहने और एक तरफ हो जाने को कहा और फिर खुद ही वहां रखे गहनों को बैग में डाला और तेजी से शॉप से बाहर निकल गए. वहां से भागने के दौरान लूटेरों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. जिसकी वीडियो स्थानीय दुकानदारों ने बना ली. वहीं पूरी घटना शॉप में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
पुलिस की कई टीमों का गठन
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर इस मामले में शामिल लूटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है. मौके से भागने के दौरण की गई हवाई फायरिंग में पुलिस को कारतूस का खोल भी बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है और फिर जैसे लूटेरे वहां से भागे हैं, उससे यह पता चलता है कि उन्हें उस शॉप में मौजूद गहनों और भागने के रूट के बारे में पहले से जानकारी थी. पूरी तरह से रेकी कर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस शॉप में लगे CCTV कैमरे और लूटेरों के भागने के रूट को फॉलो कर उनका पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Delhi CM residence Controversy पर मनोज तिवारी का आरोप, CBI जांच से ही भ्रष्टाचारियों को मिलेगी सजा