Delhi Security on Republic Day: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की किलेबंदी, 30 हजार जवान मुस्तैद, स्नाइपर्स और एंट्री ड्रोन सिस्टम भी तैनात
राजधानी दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है. 30 हजार जवान मुस्तैद करने के साथ ही स्नाइपर्स और एंट्री ड्रोन सिस्टम से निगरानी की जा रही है.
Delhi Security on Republic Day: भारत आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. इस मौके पर आज राजपथ पर भव्य परेड निकाली जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित कई गणमान्य लोग परेड की सलामी लेंगे. वहीं 40 हजार के करीब लोग परेड देखने के लिए मौजूद रहेंगे. ऐसे में गणतंत्र दिवस समारोह पर आतंकी खतरे (Terrorist Attack) को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. पूरी दिल्ली की किलेबंदी की गई है ताकि परिंदा भी पर न मार सके. राष्ट्रीय राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी है.विजय चौक से लेकर लालकिले तक के परेड के रास्ते को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए दिल्ली में 30 हजार जवान तैनात
गौरतलब है कि रिपब्लिक डे के कार्यक्रम की सुरक्षा के मद्देनजर तकरीबन 30 हजार जवान दिल्ली में तैनात है. इनमें दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा दिल्ली पुलिस कमांडो, एनएसजी और पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल है. बता दें कि गणतंत्र दिवस की परेड में सुरक्षा के लिए 20 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जिनमें ऑफिसर और पैरामिलिट्री फ़ोर्स भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के 71 डीसीपी, 213 एसीपी, 753 इंस्पेक्टर को परेड की सुरक्षा की कमान दी गई है.
दिल्ली में जगह-जगह एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं
वहीं आतंकी खतरे को देखते हुए 26 पैरामीटर के एन्टी टेरर मैसर्स उठाए गए हैं. इसके साथ ही ड्रोन से पूरी दिल्ली की निगरानी के लिए जगह-जगह एंटी ड्रोन सिस्टम को इंस्टॉल किया गया है. आतंकियों और उपद्रवियों को काबू करने के लिए 200 एन्टी सबोटेश टीम लगाई गई है. दिल्ली पुलिस ने परेड के रास्ते पर 500 से ज्यादा हाई रेज्युलेशन कैमरे भी लगाए हैं. जिनमें करीब 30 फेस रिकॉग्निशन कैमरे भी है. इन कैमरों के सॉफ्टवेयर में संदिग्धों की तस्वीरें इंस्टाल हो जाएंगी जो किसी भी संदिग्ध को देखते हुए कंट्रोल रूम को तुरंत अलर्ट करेगा.
शहर में जगह-जगह नाकेबंदी की गई है और चेकिंग हो रही है
इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ख़ुफ़िया एजेंसियों और स्टेट पुलिस के भी लगातार संपर्क में है. शहर में जगह-जगह नाकाबंदी और चेकिंग जारी है. इनके अलावा दिल्ली से लगने वाले बॉर्डर पर भी चेकिंग बढ़ाई गई है क्योंकि दिल्ली पुलिस को इनपुट है कि कुछ किसान या खालिसतानी आतंकी संगठन से जुड़े लोग गणतंत्र दिवस समारोह में बाधा डालने की कोशिश कर सकते है. दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर भी संदिग्ध चीजों के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, जिससे गणतंत्र दिवस समारोह को बिना किसी रुकावट के शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके.
ये भी पढ़ें