Delhi Seemapuri Fire: दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आज आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, दमकल अधिकारियों को तड़के करीब चार बजे आग लगने के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. जल्दबाजी में पुलिस टीम और दिल्ली दमकल सेवा के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. 


इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत


पीड़ितों की पहचान 59 वर्षीय होरी लाल, उनकी 55 वर्षीय पत्नी रीना, 24 वर्षीय आसू और 18 वर्षीय रोशनी के रूप में हुई है. अधिकारियों का कहना है कि उनकी मौत इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में झुलसने के कारण हुई. उन्होंने बताया परिवार के सदस्य अपने घर के फर्श पर सो रहे थे तभी दर्दनाक घटना घटी. अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटनास्थल का निरीक्षण डीएफएस, क्राइम टीम, एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया.


चार सदस्यों की मौत से परिवार में मातम


नाइट गो एसीपी विवेकविहार, डीसीपी शाहदरा और एडीएल डीसीपी-2 ने भी मौके का मुआयना किया. पीड़ितों के शवों को जीटीबी अस्पताल के मुर्दाघर में स्थानांतरित कर दिया गया है और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने कहा, "अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 436, 304ए के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है."


Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला, 5 लोग जख्मी


Aryan Khan Bail Hearing: जेल से बाहर आएंगे आर्यन खान? बॉम्बे हाईकोर्ट आज जमानत याचिका पर करेगा सुनवाई