Delhi Road Accident: सीमापुरी इलाके में छह लोगों को ट्रक से कुचलने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, चार की हुई थी मौत
Delhi News: दिल्ली के सीमापुरी इलाके सड़क हादसे में 6 लोगों को कुचलने वाले ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी.
![Delhi Road Accident: सीमापुरी इलाके में छह लोगों को ट्रक से कुचलने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, चार की हुई थी मौत Delhi Seemapuri Road Accident 4 People Dead and 3 injured Police Arrested Accused Driver Delhi Road Accident: सीमापुरी इलाके में छह लोगों को ट्रक से कुचलने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, चार की हुई थी मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/2d65f8636b2ceffc337234b9b1b85a8f1663778963334129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Seemapuri Accident: दिल्ली के सीमापुरी (Seemapuri) इलाके में बुधवार की रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे मौजूद लोगों को रौंद दिया था. इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अब पुलिस ने कैंट्रर ड्राइवर को शामली से पकड़ा है. इस आरोपी ड्राइवर का नाम सुधीर है जो मूल रूप से बिहार (Bihar) का रहने वाला है. वह दिल्ली में कापसहेड़ा (Kapas Hera) में रहता है, जो ट्रक लेकर दिल्ली से मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जा रहा था.
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में सुधीर ने बताया है कि उसे ये पता नहीं था कि हादसे में लोग कुचल गए हैं. उसने भीड़ को देखकर ट्रक भोपुरा बॉर्डर की तरफ दौड़ा लिया. इसके बाद फिर भोपुरा बॉर्डर के पास स्थित सीएनजी पंप से गैस भी भरवाई. इसके बाद वह ट्रक लेकर मुजफ्फरनगर की तरफ बढ़ गया. जानकारी के अनुसार हादसा निसारिया मस्जिद (Nisaria Masjid) के पास 70 फूटा रोड पर 6 लोग फुटपाथ पर सो रहे थे. तेज रफ्तार से आए ट्रक इन्हें कुचलकर चला गया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई.
हादसे में मरने वालों की हुई पहचान
इस हादसे को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद चार लोगों को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते समय एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को कुचल दिया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में मरने वालों की पहचान हो चुकी है, जो न्यू सीमापुरी के रहने वाले 52 साल के करीम, 25 साल के छोटे खान, 38 साल के शाह आलम, साहिबाबाद का रहने वाला 45 साल का राहुल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)