Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के सीमापुरी थाना पुलिस (Delhi Police) ने 17 साल पहले अपहृत (Kidnapped woman) एक लड़की को बरामद करने में सफलता हासिल की है. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लड़की की पहचान की, और मामला सही निकलने पर उसे बरामद कर लिया. अब इस मामले में जरूरी कानूनी कार्यवाही जारी है. जिस समय लड़की का अपहरण हुआ था, उस वक्त उसकी उम्र 16 साल थी. अब उसकी उम्र 32 साल से ज्यादा है. लड़की के अपहरण का मुकदमा उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी थाने में 2006 में उसके माता-पिता ने दर्ज (FIR) कराया था.
इस मामले में शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीणा का कहना है कि सीमापुरी थाना पुलिस (Seemapuri Police Station) की क्रैक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अपहृत लड़की को सीमापुरी इलाके से बरामद किया है. लड़की की उम्र 32 साल से ज्यादा है. उसका 17 साल पहले अपहरण किया गया था. उसके अपहरण का मुकदमा गोकलपुरी थाने में दर्ज है. अब पूछताछ में लड़की ने खुलासा किया है कि वह अपना घर छोड़ने के बाद दीपक नामक व्यक्ति के साथ उत्तर प्रदेश के बलिया में रह रही थी. लॉकडाउन के दौरान दीपक से कुछ विवाद हो गया. उसके बाद मैंने दीपक को छोड़ने का फैसला लिया. उसके बाद बलिया से गोकलपुरी आइ गई और एक किराए के मकान में रहने लगी.
क्रैक टीम को करेंगे सम्मनित
फिलहाल, 17 साल बरामद महिला को उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी (Gokalpuri) थाने के सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई गोकलपुरी थाना पुलिस की ओर से जारी है. डीसीपी ने बताया कि इस काम के लिए क्रैक टीम को सम्मानित किया जाएगा. दिल्ली पुलिस क्रैक टीम (Delhi Police Crack Team) ने सराहनीय काम किया है.
Crime News, Delhi Crime, Delhi Crime News, Delhi police