Heavy rain in Delhi: दिल्ली में कल हुई बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पिछले 65 सालों में अक्टूबर महीने में दिल्ली में कभी इतनी बारिश नहीं हुई जितनी सोमवार को हुई. साल 1956 के बाद से अब तक दिल्ली में अक्टूबर में अधिकतम बारिश रिकॉर्ड की गई.


इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने जो डेटा शेयर किया उसके हिसाब से अब तक अक्टूबर में 94.6 एमएम बारिश हो चुकी है. यही नहीं पिछले 24 घंटों में भी अधिकतम बारिश 87.9 एमएम रिकॉर्ड की गई.


दिल्ली की हवा भी हुई साफ –


यूं तो अक्टूबर में इतनी बारिश ने रिकॉर्ड तोड़े हैं लेकिन इस वजह से वहां की हवा की क्वालिटी भी सुधर गई है. पिछले दिनों दिल्ली का एक्यूआई बिगड़कर वैरी पुअर क्वालिटी तक पहुंच गया था. पॉल्यूशन को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था पराली जलाने के कारण दिल्ली का प्रदूषण स्तर बढ़ गया है. हालांकि इतनी बारिश से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है हवा की क्वालिटी भी सुधरी है.


तापमान में भी देखी गई गिरावट –


सोमवार को भारी बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखी गई. अक्टूबर माह में सामान्य तौर पर जितना तापमान रहता है उससे नौ डिग्री तापमान कल रिकॉर्ड किया गया. कल दिल्ली का दोपहर का तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस था.


बारिश के कारण दिल्ली की हवाओं में भी ताजगी देखी गई.


दिल्ली की सर्दियां होती हैं बहुत पॉल्यूटेड –


जहां दिल्ली में अक्टूबर में जमकर बारिश हो रही है, वहीं यहां की सर्दियां हमेशा बहुत पॉल्यूटेड होती हैं. इसी वजह से जाड़ा आने से पहले पॉल्यूशन के लिए निर्देश जारी होने लगे हैं. इनमें सबसे अहम है गाड़ियों के लिए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट अनिवार्य करना. इसके बिना गाड़ी मालिकों पर जुर्माना लग सकता है.


जहां तक मौसम की बात है तो आईएमडी का कहना है कि मंगलवार से यहां का मौसम ड्राय होने की संभावना है. बारिश रुक सकती है और सुबह के समय फॉग हो सकता है.


यह भी पढ़ें:


बाढ़ और बारिश से फसल गंवाने वाले किसानों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, योगी सरकार ने किया एलान 


Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में आफत की बारिश, तीन की मौत, गृहमंत्री ने की सीएम धामी से बातचीत