Delhi Services Bill Passed: दिल्ली सेवा बिल (Delhi Service Bill) राज्यसभा में सोमवार रात पारित कर दिया गया. बिल पास होने से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने इस पर अपनी राय रखी. इसके बाद वोटिंग (Voting) कराई गई. उधर, बिल पास होने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तीखी प्रतिक्रिया दी. केजरीवाल ने बिल के विरोध में खड़े होने के लिए विपक्षी पार्टियों का आभार व्यक्त किया है.


सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट किया, ''बीजेपी द्वारा लाए गए इस ग़ैर क़ानूनी और काले क़ानून के ख़िलाफ़ संसद के अंदर और बाहर बहुत सारी पार्टियों ने, बहुत सारे नेताओं ने दिल्ली के लोगों का साथ दिया, इस समर्थन और साथ के लिए उन सभी नेताओं और सभी पार्टियों को दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की तरफ़ से मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं.''



मनमोहन सिंह को लेकर केजरीवाल ने कही यह बात
बता दें कि राज्यसभा में जब चर्चा हो रही थी तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी सदन में पहुंचे थे. वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा, ''विशेषकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी और जेएमएम अध्यक्ष श्री शिबू सोरेन जी स्वास्थ्य के नज़रिए से विपरीत परिस्थितियों में भी संसद में आए, दोनों वरिष्ठ नेताओं का सभी दिल्लीवासियों की तरफ़ से बहुत-बहुत आभार.''


जब राघव चड्ढा ने बीजेपी को राज्यसभा में घेरा
दिल्ली सेवा बिल पर सोमवार को राज्यसभा में हो रही चर्चा में आप सांसद राघव चड्ढा ने हिस्सा लिया और तथ्यों के साथ बीजेपी को घेरा. उन्होंने आरोप लगाए कि जिस दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए बीजेपी के नेताओं ने 40 वर्षों तक संघर्ष किया, आज पार्टी खुद उन नेताओं का अपमान कर रही है. राघव चड्ढा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कह रहे थे कि पंडित जवाहर लाल नेहरू नहीं चाहते थे कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले. चड्ढा ने आगे कहा, ''मैं अमित शाह जी से अपील करता हूं कि वह नेहरूवादी नहीं बल्कि आडवाणीवादी बन कर दिखाएं.''


ये भी पढ़ें- Delhi Service Bill: सवाल पूछने से BJP को है दिक्कत, सौरभ भारद्वाज बोले- 'राघव चड्ढा की...'