दिल्ली में पिटाई का ऐसे लिए बदला, सात नाबालिगों ने युवक पर बोला हमला, आठ बार चाकुओं से गोदा
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक यश के शरीर पर कई गहरे घाव हैं. उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Delhi Crime News: देश की राजधानी में किशोरों द्वारा मामूली बात आपराधिक घटनाओं को समूह में अंजाम देने का क्रम थम नहीं रहा है. शनिवार को दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में सात लड़कों ने 19 वर्षीय एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें के गुरुवार को घायल युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर आरोपी सात किशोरों में दो की रोड रेज का के मामले में पिटाई कर दी थी.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि यश के शरीर पर कई घाव हैं. उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सात नाबालिग गिरफ्तार
राजू पार्क निवासी यश पर शुक्रवार को नाबालिगों के एक समूह ने चाकू से आठ बार चाकुओं से वार किया. एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में सभी सात किशोरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
गुरुवार को को यश और उसके कुछ दोस्त देवली रोड पर खड़े थे. तभी दो लड़के मोटरसाइकिल से आए और अचानक वहां ब्रेक लगा दिया. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस कारण यश और उसके दोस्तों ने दोनों लड़कों की पिटाई कर दी थी.
ऐसे बोला युवक पर हमला
दो दिन बाद शनिवार की घटना में दोनों लड़कों ने अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ मिलकर यश को घेर लिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में यश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इससे पहले दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी थाना इलाके में 20 अगस्त को एक किशोर द्वारा एक दुकानदार को उधार देना महंगा पड़ गया. उसे इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. घटना के समय नाबालिग युवक उधार के पैसे वापस मांगने अपने दोस्तों के साथ आरोपी की दुकान पर पहुंचा था.
पीड़ित ने दुकानदार से उधार के पैसे वापस करने को कहा. इस मसले पर दोनों के बीच बहस हुई. इसी दौरान आरोपी ने किशोर और उसके दोस्तों पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया. पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी श्रीनिवासन उर्फ चिन्नी को गिरफ्तार किया था.