दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर में सीवर ओवरफ्लो होने पर AAP का BJP पर तंज, 'नाव लेकर उतरें...'
Delhi Politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने वेस्ट विनोद नगर में सीवर ओवरफ्लो की समस्या पर जोर दिया है. AAP ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तंज कसा और समाधान की मांग की है.

AAP on Delhi Sewer Issue: दिल्ली में नई सरकार की गठन के बाद से जहां एक तरफ बीजेपी एक-एक कर मामलों में संज्ञान ले रही है, वहीं पूर्व सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भी एक-एक कर सरकार की खामियां गिना रही है. ताजा मामला सीवर ओवरफ्लो का है.
दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर इलाके में सीवर ओवरफ्लो की गंभीर समस्या सामने आई है. स्थानीय गलियों में सीवर का पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार को आड़े हाथों लिया है.
AAP ने सोशल मीडिया पर उठाया मुद्दा
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार में दिल्ली की दुर्दशा हो रही है. इस वीडियो में वेस्ट विनोद नगर की गलियों में जमा सीवर का पानी साफ देखा जा सकता है. AAP का आरोप है कि बीजेपी के विधायक और उनकी सरकार जनता की समस्याओं से पूरी तरह बेखबर हैं और सत्ता के नशे में चूर हैं.
मनीष सिसोदिया का तंज
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह बीजेपी सरकार के यमुना सफाई प्लान का नया तरीका है, जिसमें मोहल्लों के सीवर का पानी गलियों में रोक दिया गया है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि बीजेपी विधायक को नाव चलाने का बहुत शौक है, शायद इसी कारण गलियों में पानी जमा होने दिया गया है.
सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना
AAP के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर बीजेपी सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दिल्ली में सीवर प्रबंधन की पूरी तरह अनदेखी की है. भारद्वाज ने व्यंग्य करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बीजेपी इतनी जल्दी "नाव टूरिज्म योजना" शुरू कर देगी. उन्होंने मांग की कि पटपड़गंज के बीजेपी विधायक अपनी नाव लेकर वेस्ट विनोद नगर की गलियों में भी उतरें.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या के कारण उनका जीवन नरक बन गया है. घरों के बाहर जमा सीवर के पानी की वजह से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार की खराब नीतियों के कारण दिल्ली में जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो की समस्या बन गई है.
AAP ने बीजेपी से इस समस्या का तुरंत समाधान निकालने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें - दिल्ली के मंत्रियों को मिले सरकारी बंगले, 'शीश महल' ठुकराने के बाद कहां रहेंगी CM रेखा गुप्ता? तलाश जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
