Delhi Firing: दिल्ली के शाहदरा में सुबह हुई 8 राउंड फायरिंग, मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी की हत्या
Delhi Firing News: दिल्ली के शाहदरा में शनिवार की सुबह 8:36 मिनट पर मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी की गोली मारकर हत्या. फर्श बाजार थाना पुलिस जांच में जुटी.
Delhi Shahdara Firing: दिल्ली में अपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार (7 दिसंबर) को एक बार फिर एक शख्स की हत्या से शाहदरा इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक हत्या के इस वारदात की सूचना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए मिली. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने बताया है कि शाहदरा इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने सात से आठ राउंड की फायरिंग की. इस घटना में कारोबारी सुनील जैन की मौत हो गई.
#WATCH | Delhi: Shahdara DCP, Prashant Gautam says, "At 8:36 am, we received a PCR call that two boys on a bike shot a man and fled. On the spot, the police found that a person named Sunil Jain was shot. He was shot 3-4 times. Sunil Jain has died. He owned a crockery shop and was… https://t.co/LTix3jaqyH pic.twitter.com/w0xyaHEW9j
— ANI (@ANI) December 7, 2024
शाहदरा निवासी कारोबारी सुनील जैन घटना के समय मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. यह घटना शनिवार सुबह 8 बजकर 36 मिनट की है.
मौर्निंग वॉक के घर लौट रहे थे सुनील
शाहदरा फर्श बाजार पुलिस के मुताबिक पुलिस के मुताबिक फायरिंग की घटना में सुनील जैन पुत्र सुखपाल चंद जैन निवासी कृष्णा नगर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में उनकी मौत हो गई. वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे. बताया गया है कि उन्हें एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने गोली मार दी. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है.
परिजनों को धमकी से इनकार
शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम के मुताबिक फायरिंग की घटना सुबह 8:36 बजे की है. पुलिस को इसकी जानकारी पीसीआर कॉल के जरिए मिली. बाइक सवार दो लड़कों ने एक शख्स को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. मौके पर पुलिस ने पाया कि सुनील जैन नाम के शख्स को गोली मारी गई है. उसे 3 से 4 बार गोली मारी गई. सुनील जैन की मौत हो गई है. सुनील जैन क्रॉकरी की दुकान के मालिक थे और उनकी उम्र 52 साल थी. परिवार किसी भी तरह की धमकी से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पहले से ज्यादा आक्रामक हुई AAP, केजरीवाल इस रणीनति के दम पर BJP को करेंगे बेदम