Delhi Police Recovered Stolen Mobile Phone: दिल्ली के शाहदरा जिले की पुलिस ने 'ऑपरेशन विश्वास' के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 555 चोरी, झपटे और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, इन मोबाइल फोन्स की अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है. पुलिस ने ये ऑपेरशन 1 अप्रैल 2024 को शुरू किया गया था. जिसका मकसद चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक कर बरामद करना और क्राइमियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना था.


शाहदरा जिला पुलिस की टेक्निकल सर्विलांस टीम ने सबसे अहम भूमिका निभाई. एएसआई दीपक कुमार और उनकी टीम ने मोबाइल फोन की एक्टिविटी को IMEI नंबर और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के जरिए ट्रैक किया. सरकारी सीईआईआर पोर्टल की भी मदद ली गई, जिससे 150 मोबाइल फोन बरामद हुए.


स्पेशल टीमों को अलग-अलग राज्यों में भेजा गया
इसके बाद शाहदरा जिला पुलिस की 14 स्पेशल टीमों को अलग-अलग राज्यों में भेजा गया, जिनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर शामिल है. इन टीमों ने मिलकर 555 मोबाइल फोन बरामद किए. 


डीसीपी (शाहदरा) प्रशांत प्रिय गौतम ने कहा, "टीम में दो दस्ते शामिल थे- एक बैकएंड ट्रैकिंग ऑपरेशन के लिए और दूसरा बिहार, पूर्वी यूपी और अन्य राज्यों में दूर-दराज के इलाकों में छापेमारी करने के लिए, जहां चोरी किए गए फोन का निपटान किया गया था. बैकएंड टीमों से मिले इनपुट पर काम करते हुए, पुलिस ने लोकेशन पर पहुंचकर फोन बरामद किए."


पुलिस ने दी यह जानकारी
तकनीकी टीम के एएसआई दीपक कुमार ने बताया, "ऑपरेशन के दौरान हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. यूपी के बहराइच में छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध अपने घर से भागकर खेतों में चला गया. हमारी टीम ने उसे पकड़ने से पहले खेतों में करीब 5 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और मोबाइल फोन बरामद किया. बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया." कुमार ने बताया, "एक अन्य मामले में, बिहार के एक सुदूर गांव से बरामदगी के दौरान एक अपराधी के परिवार ने हंगामा किया, लेकिन गांव के सरपंच की मदद से टीम ने मोबाइल फोन बरामद करने और आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की."


ये भी पढ़ें: अंबेडकर विवाद पर अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार-चंद्रबाबू नायडू को लिखी चिट्ठी, 'लोग चाहते हैं आप भी...'