दिल्ली के शकरपुर इलाके में विकास मार्ग पर शनिवार देर रात एक कार और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में जोमैटो डिलीवरी बॉय और दो बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. कार में सात लोग सवार थे जिनमें से दो सगी बहनों की मौत हुई है और कार में सवार बैठे दो लोगों घायल भी हो गए. इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दिल्ली में हुई यह भीषण टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पलट गया और उसमें सवार सात लोग अंदर फंस गए.
सड़क हादसे में मरने वाली दो बहनों की पहचान ज्योति (17) और उसकी बहन भारती (19) के रूप में हुई. इसके साथ ही जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की पहचान अभी नहीं हो पाई है. इस हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि बाइक कार आमने सामने से आ रही थी. इसके साथ ही घटना के संबंध में सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया जा रहा है. पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने कहा कि 1 मई को लगभग 1 बजे विकास मार्ग पर एक कार और एक बाइक की दुर्घटना के बारे में शकरपुर पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी.
इस कॉल के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. यहां पर बाइक और वैगन आर कार उल्टी पड़ी थीं. बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया और कार में फंसे सात लोगों को निकाला गया. जिसमें चार घायलों को हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया. डीसीपी ने कहा कि बाकी दो लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279, धारा 337 और 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है.