Shalimar Bagh Snatching Case: शालीमार बाग मोबाइल स्नैचिंग की वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले की पीड़िता को घुटने की चोट के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. पुलिस ने बताया कि घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है.
Delhi News: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में हुई मोबाइल स्नैचिंग मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले की पीड़िता को घुटने की चोट के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं पुलिस ने बताया कि घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही अन्य आरोपी की भी तलाश जारी है.
16 तारीख की हुई थी वारदात
दरअसल ये घटना 16 दिसंबर यानि कल ही है. घटना की वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूटी सवार दो झपटमारों ने महिला के संग स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने इसका विरोध किया तो स्कूटी सवार बदमाश महिला को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गए. किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई. वहीं बदमाश मौके से फरार हो गए. बाद में वहां मौजूद लोगों ने महिला की सहायता की और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया.
बदमाश की तलाशी में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दूसरे आरोपी की भी तलाश जारी है. दूसरी तरफ इस घटना में घायल हुई महिला को घुटने की चोट के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुलिस का दावा है कि दूसरा आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.
ये भी पढ़ें
Delhi News: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनदेखी करना NBCC को पड़ा महंगा, लगा इतने करोड़ का जुर्माना