Shantisree Dhulipudi : देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शामिल जवाहर लाल यूनिवर्सिटी से जुड़ी एक अहम खबर है. दरअसल प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित को जेएनयू की नई कुलपति नियुक्त किया गया है. प्रोफेसर शांतिश्री जेएनयू की पहली महिला वाइस चांसलर बनी हैं. प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित फिलहाल सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में राजनीति और लोक प्रशासन विभाग पढ़ा रही थीं.


गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं शांतिश्री धूलिपुड़ी


प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में पैदा हुई थीं. प्रोफेसर शांतिश्री तेलुगु, तमिल, मराठी, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, कन्नड़, मलयालम और कोंकणी जैसी कई भाषाओं की जानकार हैं. उनकी स्कूली शिक्षा चैन्नई में हुई थी. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में डिप्लोमा, इतिहास में ग्रेजुएशन की. इसके अलावा उन्होंने 1983 में प्रेसीडेंसी कॉलेज, मद्रास सामाजिक मनोविज्ञान में एम.ए. की डिग्री हासिल की. वो यूनिवर्सिटी में फर्स्ट रैंक हासिल कर गोल्ड मेडलिस्ट बनीं थीं. इसके बाद उन्होंने प्री डॉक्टरल डिग्री एम.फिल इन इंटरनेशनल रिलेशंस पेपर्स एंड रिसर्टेशन 1986 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पूरी की .


शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित बनीं जेएनयू की कुलपति


बता दें कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले के बाद अब दिल्ली के दो बड़े केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति का पद महिलाओं द्वारा सुशोभित किया जा रहा है. इससे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रोफेसर नजमा अख्तर को कुलपति बनाया गया था. वहीं अब प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित को जेएनयू का कुलपति बनाया गया है.केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इससे पहले 4 फरवरी को लिए गए एक अहम फैसले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार को यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन का चेयरमैन नियुक्त किया था. प्रोफेसर एम जगदीश कुमार को अगले 5 सालों के लिए यूजीसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.


2016 से कुलपति थे जगदीश कुमार


बता दें कि प्रोफेसर एम जगदीश कुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में साल 2016 से कुलपति थे. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में उनका कार्यकाल बीते साल 26 जनवरी 2021 को खत्म हो चुका था. कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें सेवा विस्तार प्रदान किया गया था अब प्रोफेसर जगदीश कुमार को यूजीसी का चेयरमैन बनाया गया है.


युवाओं के लिए काम करने का शानदार मौका है


यूजीसी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर प्रोफेसर जगदीश कुमार ने आईएएनएस से कहा कि यूजीसी के अध्यक्ष के रूप में, ये मेरे लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में हमारे देश के युवा दिमागों के लिए काम करने का एक शानदार मौका है. मेरा तत्काल ध्यान राष्ट्रीय शिक्षा नीति का तेजी से कार्यान्वयन, उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसंधान और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम करने और उच्च शिक्षा को प्रौद्योगिकी का उपयोग करके अधिक समावेशी और सुलभ बनाने पर है. मैं देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों, शिक्षकों और प्रमुखों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए किए 10 वादे, जानिए क्या क्या सुधारेंगे


UP Election 2022: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए इसमें कितनी महिलाओं के नाम हैं