Watch: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मनी ट्रांसफर के दुकानदार से लूट, सामने आया घटना का वीडियो
Delhi: शास्त्री पार्क इलाके में दो बदमाशों ने एक मनी ट्रांसफर के दुकानदार से रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए और उसके पैरों पर गोली मार दी. पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है.
![Watch: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मनी ट्रांसफर के दुकानदार से लूट, सामने आया घटना का वीडियो Delhi Shastri Park area Money transfer shopkeeper robbed CCTV video Viral Police Investigating Watch: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मनी ट्रांसफर के दुकानदार से लूट, सामने आया घटना का वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/b06a0f3e20815abf3844eb78596fe5f61673937708325489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन प्रतिदिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. दरअसल, दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार की रात बदमाशों ने मनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले शख्स के साथ लूटपाट को अंजाम दिया था, जिसका सीससीटीवी वीडियो अब सामने आया है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि शास्त्री पार्क इलाके में कल रात 11 बजे एक मनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले शख्स के साथ लूटपाट हुई. वह दुकान बंद कर रहा था उसी दौरान बाइक पर दो बदमाश आए और उसका बैग छीनकर पैर पर गोली मारकर भाग गए. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
#WATCH शास्त्री पार्क इलाके में कल रात 11 बजे एक मनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले शख्स के साथ लूटपाट हुई। वह दुकान बंद कर रहा था उसी दौरान बाइक पर 2 बदमाश आए, बैग छीना और पैर में गोली मारकर भाग गए। FIR दर्ज की गई है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2023
(सोर्स: पुलिस ने CCTV फुटेज की पुष्टि की है) pic.twitter.com/Qr7Y60dk3V
बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली
इस सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी दुकान को बंद करने की तैयारियां कर रहा है और रुपयों से भरे अपने बैग को दुकान के गेट पर टांग रखा है. इसके बाद वहां दो बाइक सवार आदमी पहुंचे हैं, जिसमें से एक दुकान मालिक से बात करने लगता है तो दूसरा वहां टंगे बैग को लेकर भाग जाता है. उन बदमाशों के पीछे दुकान मालिक भागता है, लेकिन बदमाशों ने उसे पैर में गोली मार दी जिससे वह पड़ोसी की दुकान के आगे बैठ जाता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों की अब ISI से संबंधों की होगी जांच, आतंकी बना रहे थे ये बड़ा प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)