Delhi News: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक व्यक्ति पर चार लोगों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल उसे लहूलुहान कर दिया. इसके बाद हमलावरों ने युवक को गोली मारी और मौके से फरार हो गए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक घटना से पहले सभी एक साथ शराब पी रहे थे. उत्तरी-पूर्वी दिल्ली इलाके में शुक्रवार को हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर चारों आरोपियों की तलाश में जुटी है.
इस घटना में घायल व्यक्ति की पहचान शास्त्री पार्क इलाके के रहने वाले समीर अहमद के रूप में हुई है. समीर ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में बिलाल, सऊद, फिरोज और सलीम पर हमला करने का आरोप लगाया. मौके पर मौजूद लोगों ने अपराधियों से पीड़ित का बचाव करने की कोशिश की. आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए लोगों में से एक को थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद वे अहमद पर चाकू से हमला बोल दिया. इस बीच एक किराने की दुकान के सामने अहमद जमीन पर गिर गया. मामले की नजाकत को देखते हुए दुकानदार दुकान बंद करने लगा. इसके तुरंत बाद हमलावरों में से एक स्कूटी पर तेजी से भाग गया. जबकि बाकी पैदल ही पीछा करते रहे.
बुलंद मस्जिद के पास हुई चाकूबाजी और गोलीबारी
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बीती रात करीब साढ़े आठ बजे बुलंद मस्जिद के पास की है. पुलिस को शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में गोलीबारी की घटना के बारे में एक कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. मौके पर अहमद घायल पाया गया. उसे जेपीसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां से जीटीबी अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पीड़ित ने पुलिस को बताये हमलावरों के नाम
पीड़ित अहमद ने पुलिस को बताया कि बिलाल, सऊद, फिरोज और सलीम ने उस पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद बिलाल ने गोली मारकर घायल कर दिया. उन्होंने घटनास्थल से भागने से पहले कई वार किए. फरार चार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.