Delhi News: उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रविवार को 22 साल की एक शादीशुदा महिला को उसके पूर्व मित्र ने कहासुनी के बाद कथित रूप से चाकू से ताबड़तोड़ हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शास्त्री पार्क की हसमत जहां का एक अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने आरोपी हमलावर जो उसका दोस्त भी है, को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.


दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह वारदात शास्त्री पार्क बुलंद मस्जिद के पास हुई, जहां आरोपी 23 वर्षीय शाह बाबू  हसमत जहां से मिलने आया था. शाहबाबू बिहार के किशनगंज जिले का रहने वाला है.


महिला की हालत गंभीर


उत्तर पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की के मुताबिक पुलिस तीन बजकर 25 मिनट पर एक महिला को चाकू घोंप दिये जाने की सूचना मिली थी. आरोपी शाह बाबू ने हसमत जहां के सिर, चेहरे और हाथ पर चाकू से वार किया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया. उसका उपचार जारी है और हालत स्थिर है .


पुलिस जांच जारी


डीसीपी जॉय तिर्की के मुताबिक आरोपी शाह बाबू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस की छानबीन जारी है. वहीं गिरफ्तार शाह बाबू के खिलाफ पुलिस नियमानुसार कार्रवाई में जुटी है.  


दिल्ली में अपराध से जुड़े एक अन्य मामले में पुलिस की स्पेशल सेल ने खुफिया सूचना के आधार पर बीती रात मयूर इलाके में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद अर्श दल्ला गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस दोनों शूटर से पूछताछ कर रही है. बता दें कि दिल्ली क्राइम ब्रांच को अर्श दल्ला गैंग के सदस्यों को लंबे अरसे से तलाश थी. कई मामलों में इस गैंग के हाथ होने के संकेत पुलिस को मिले थे.