(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: दिल्ली के SHO ने वर्दी पहन ‘मेरे बालम थानेदार’ पर लगाए जमकर ठुमके, देखें डांस वीडियो
Delhi SHO Dance Video: अहम सवाल यह है कि जब दिल्ली पुलिस के थानेदार ने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आधिकारिक तौर पर छुट्टी ली तो फिर वर्दी में डांस क्यों किया?
Delhi SHO Dance: खुशी के मौके से जुड़े नाचने-गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ताजा वायरल वीडियो दिल्ली पुलिस के एक थानेदार से जुड़ा है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर दिल्ली पुलिस वालों को तरह-तरह के ताने दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि छोड़ो यार, खुशी का मौका था, वर्दी में नाच लिया, कोई पाप नहीं किया न!
ठुमके लगाए और छा गए
दरअसल, वायरल वीडियो में दिल्ली पुलिस का एक थानेदार वर्दी में ठुमके लगाते नजर आ रहा है. वह वर्दी पहनकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो एक फैमिली फंक्शन का है, जहां के लिए थानेदार से छुट्टी भी ले रखी थी लेकिन वह गाने पर डांस के लिए वर्दी पहनकर गए. उन्होंने रिंग सेरेमनी के दौरान ऐसे मेरा बलमा थानेदार पर ऐसे ठुकमे लगाए कि दुनियाभर में छा गए.
जान बूझकर वर्दी में किया डांस!
दिल्ली पुलिस के जिस थानेदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वो नारायणा थाने के एसएचओ श्रीनिवास के एक पारिवारिक कार्यक्रम से जुड़ा है. अपने कार्यक्रम के दौरान वह 'मेरे बलमा थानेदार' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसा करने से पहले वो यह भूल गए कि उन्हें वर्दी पहनकर ऐसा नहीं करना चाहिए. या फिर ऐसा हो सकता है कि उन्होंने वर्दी पहनकर ही डांस करने का मन बनाया हो, क्योंकि जिस गाने पर वो डांस कर रहे हैं वो गाना भी है मेरा बलमा थानेदार.
इस मामले में ताजा जानकारी यह है कि श्रीनिवास के परिवार में रिंग सेरेमनी का फंक्शन था. उन्होंने इस फंक्शन में शामिल होने के लिए आधिकारिक छुट्टी भी ली थी, लेकिन इस गाने पर डांस करने के लिए वह वर्दी पहनकर कार्यक्रम में पहुंच गए और डांस करने लगे. खास बात यह है कि डांस के दौरान थानेदार के साथ उनका स्टाफ भी वहीं पर मौजूद है. दिखाई दिया.
DSP मोनिका यादव का भी वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि इससे पहले यूपी पुलिस की डीएसपी मोनिका यादव का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रही थीं। ये बात अलग है कि मोनिका ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था. मोनिका ने वीडिया साझा करते हुए लिखा था - "सॉरी, मैं डांस में अच्छी नहीं हूं लेकिन इस गाने पर डांस करने से खुद को रोक नहीं सकी." मोनिका के इस गाने को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ था, क्योंकि उन्होंने डांस करते समय पुलिस की ड्रेस नहीं पहनी थी.
यह भी पढ़ें : Watch: जब शायराना अंदाज में पायलट ने किया फ्लाइट यात्रियों का स्वागत, वीडियो वायरल