Delhi Odd Even Rule: दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी, दुकानों पर ऑड-ईवन नियम का व्यापारियों ने किया विरोध
Odd Even rule in Delhi: दिल्ली में दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन नियम लागू किया था हालांकि अब व्यापारी इस नियम का विरोध कर रहे हैं.
![Delhi Odd Even Rule: दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी, दुकानों पर ऑड-ईवन नियम का व्यापारियों ने किया विरोध Delhi Shopkeepers protest Odd Even rule imposed amid decline in COVID cases Delhi Odd Even Rule: दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी, दुकानों पर ऑड-ईवन नियम का व्यापारियों ने किया विरोध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/393daf4c630df40c6411960d8ee6bef6_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Covid News: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. हालांकि, बाजारों पर ऑड-ईवन का नियम लागू है. इसको लेकर दुकानदारों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. दिल्ली में सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार की अगुवाई में दुकानदारों ने इस फैसले का विरोध किया. दुकानदारों का कहना था कि बीते 2 साल से हुए नुकसान की अब तक भरपाई नहीं हो पाई है और पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन लगता है ऐसे में ऑड-ईवन का नियम लागू ना किया जाए.
एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि अब दुकानों पर ऑड-ईवन लगा दिया गया है. हम पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन से परेशान थे. इस वजह से हमारी दुकानें महीने में सिर्फ 10 दिन ही खुलती हैं. वहीं एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह ने कहा कि हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमें वीकेंड पर दुकान खोलने की अनुमति दी जाए. हम ऑड-ईवन के नियम के खिलाफ हैं. बीते 2 साल से हुए नुकसान की भरपाई तक नहीं हो पाई है.
Delhi | Odd-even is now imposed on shops, we were already suffering due to weekend lockdown. Due to this, our shops are open only 10 days a month: Rakesh Kumar, President, Sadar Bazar traders Association pic.twitter.com/ojZtHlufKb
— ANI (@ANI) January 18, 2022
क्या है दिल्ली सरकार की गाइडलाइन
बीते दिनों दिल्ली सरकार ने आदेश दिया था कि मार्केट, कॉम्पलेक्स और मॉल में गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक, ऑड-ईवन रके आधार पर खुलेंगी. इसके साथ ही किसी भी क्षेत्र में हर दिन सिर्फ एक ही वीकली मार्केट की अनुमति दी गई है. दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में कहा था कि सभी जिला मजिस्ट्रेट, नगर निगम यह सुनिश्चित करेंगे कि दुकानें ऑड-ईवन सिस्टम के अनुसार खुल रहे हैं.
बता दें दिल्ली में सोमवार को 12, 527 नए मामले पाए गए थे और 24 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में अभी भी 83,982 केस एक्टिव हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि अधिकतर एक्टिव केस होम आइसोलेट हैं. दिल्ली में कोविड की वजह से अब तक 25,387 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 16 लाख 13 हजार 128 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.
UP Covid Update: यूपी में कोरोना के नए मामलों में मामूली कमी, एक्टिव केस अब भी 1 लाख के पार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)