Delhi News: दिल्ली के बाजारों में आयोजित किए जाएंगे शॉपिंग फेस्टिवल, जानिए- सरकार का प्लान
दिल्ली को दुनिया के होलसेल बाजारों में शामिल कराने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही शॉपिंग फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा. व्यापारियों ने उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक कर चर्चा की.
Delhi News: बाजारों में फिर से रौनक लाने के लिए दिल्ली सरकार ने कवायद तेज कर दी है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 25 प्रमुख बाजारों के व्यापारियों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने व्यापारियों से कारोबार बढ़ाने का सुझाव मांगा और शॉपिंग फेस्टिवल की तैयारी पर भी चर्चा की गई. होलसेल बाजारों के लिए बजट 2022-23में 250 करोड़ रुपए का दिल्ली सरकार ने प्रावधान किया था. मनीष सिसोदिया के साथ बैठक में चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि 100 साल से ज्यादा पुराने बाजार दिल्ली की विरासत और गरिमा हैं. सरकार विरासत को बनाए रखने के लिए भी काम कर रही है.
दिल्ली के बाजारों को पहचान दिलाने की कवायद
बाहर के राज्यों से छोटे व्यापारी और रिटेल खरीदार दिल्ली माल खरीदने आते हैं. होलसेल का बड़ा हब होने के कारण किफायती दामों पर दिल्ली के बाजारों में सामान उपलब्ध है. ऑटोमोबाइल, ड्राई फ्रूट, मसाले, फुटवियर, बर्तन, क्रोकरी, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, फर्नीचर, हार्डवेयर सेनेटरी जैसे तमाम सामान उपलब्ध हैं. दिल्ली बिजनेस के क्षेत्र में बड़ा नाम है. अब दुनिया के होलसेल बाजारों में शामिल कराने के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही शॉपिंग फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा.
Delhi News: डेंगू को लेकर सख्त हुए नए एलजी, बोले- लार्वा मिला तो मजिस्ट्रेट के समक्ष होना होगा पेश
प्रगति मैदान की तर्ज पर बड़े शॉपिंग फेस्टिवल हो
बैठक में व्यापारियों ने सुझाव रखा कि प्रगति मैदान की तर्ज पर बड़े बाजारों के लिए फेयर लगाए जाने चाहिए. दिल्ली सरकार बड़े शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित कराए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दिल्ली का व्यापार पहुंचे. दूसरे राज्यों के लोग शॉपिंग फेस्टिवल में आएं और फेस्टिवल दिल्ली के ही बड़े बाजारों में आयोजित किए जाएं, मिसाल के तौर पर चांदनी चौक, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, सरोजनी नगर के बाजारों में व्यापारियों और खरीदारों की बड़ी तादाद आती है.