Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में सबूतों की तलाश के लिए पुलिस जुटी हुई हैं, हालांकि उसके सामने एक सवाल बड़ा चुनौती बना हुआ है. क्योंकि कहा जा रहा है कि श्रद्धा वॉल्कर की जिस समय जघन्य हत्या हुई थी वह प्रेगनेंट थी और यह सवाल पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. क्योंकि आफताब जो जानकारी पुलिस को दे रहा है उसमें से कुछ जानकारी सही नहीं हैं, इसलिए दिल्ली पुलिस इस मामले में छतरपुर इलाके की सीसीटीवी मैपिंग करने की कोशिश कर रही है.


क्या कहते हैं एक्सपर्ट


पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती जो है वह इस समय ये है कि हत्या के समय श्रद्धा वॉल्कर प्रेगनेंट थी या नहीं. इसे लेकर भी पुलिस जांच कर रही है, हालांकि कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि श्रद्धा के गर्भवती होने का पता उसकी हड्डियों से नहीं चलेगा. 


डॉक्टर की पर्ची से खुल सकता है राज


श्रद्धा वॉल्कर हत्या के समय प्रेगनेंट थी या नहीं इसके लिए उसरे फोन से ही उसकी चैटिंग या किसी डॉक्टर की पर्ची से ही इस बात का खुलासा होगा. हालांकि आफताब ही जून महीने तक श्रद्धा का फोन चलाता रहा और वह ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट को चलाता था. इतना ही नहीं आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट से मई के महीने में 50 हजार से अधिक रुपये भी निकाले.


आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराना चाहती है पुलिस


पुलिस के अनुसार आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर श्रद्धा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए और फिर तीन सप्ताह तक उसके शव को 300 लीटर के फ्रिज में रखा. इसके बाद समय के अनुसार वह शव के अंगों को विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा. वहीं दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस के मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट कराना चाहती है. इस मर्डर केस की जांच कर रही टीम का कहना है कि पूनावाला अपने बयान बदल रहा है और जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.


Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस से क्या है पानी के बिल का कनेक्शन? पुलिस की जांच में सामने आया आफताब का ये बड़ा राज