(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shri Ramayan Yatra Train From Delhi: दिल्ली से रवाना हुई 'श्री रामायण यात्रा ट्रेन', एक क्लिक में जानिए- टूर पैकेज से लेकर बुकिंग प्रोसेस तक सबकुछ
आज से दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से श्री रामायण यात्रा ट्रेन सेवा रवाना हो रही है. 20 दिनों की इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे.
Shri Ramayan Yatra: मंगलवार 22 फरवरी 2022 से श्री रामायण यात्रा ट्रेन सेवा ( Shri Ramayan Yatra Train) की शुरुआत हो गई है. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन 19 रातों और 20 दिनों के टूर पर रहेगी. आधुनिक साज-सज्जा के साथ तैयार स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कुल 156 यात्री यात्रा कर सकेंगे. स्वदेश दर्शन के तहत रामायण सर्किट पर आधारित आईआरसीटीसी (IRCTC) की विशेष यात्रा में भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थान शामिल हैं.
यात्रा भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों को कवर करेगी
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने श्री राम के जीवन पर विशेष जोर देने के साथ आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा लोकप्रिय "श्री रामायण यात्रा" संचालित करने का निर्णय लिया है. ट्रेन यात्रा 22 फरवरी 2022 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों को कवर करेगी. आगामी यात्रा में बक्सर, कांचीपुरम और भद्राचलम जैसे तीन अतिरिक्त गंतव्य होंगे.
यात्रा के कौन-कौन से पड़ाव होंगे
बता दें कि यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा, जहां राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर और नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, जो जानकी का जन्म स्थान है. इसके बाद नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन किए जा सकेंगे. ट्रेन का अगला पड़ाव बक्सर होगा, जहां रामरेखा घाट और पुरातन मंदिरों के भ्रमण के बाद पर्यटकों को बसों से काशी लाया जाएगा. भगवान शिव की नगरी काशी में पर्यटक काशी के प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण करेंगे.रात्रि विश्राम की व्यवस्था वाराणसी, प्रयाग और चित्रकूट में की जाएगी.
ट्रेन का अगला पड़ाव नासिक है जिसमें त्रयंबकेश्वर मंदिर और पंचवटी की यात्रा को कवर किया जाएगा. नासिक के बाद अगला गंतव्य हम्पी है जो लोककथाओं के अनुसार किष्किंधा के प्राचीन वानर साम्राज्य के आसपास है. यहां, मंदिर को श्री हनुमान का पवित्र जन्मस्थान माना जाता है, और अन्य विरासत और धार्मिक स्थलों को कवर किया जाएगा. इसके बाद ट्रेन रामेश्वरम के पवित्र चार धाम स्थलों में से एक में जाएगी.
पूरी यात्रा के दौरान 7500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे पर्यटक
रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी की यात्रा भी इसमें शामिल है. अगला गंतव्य कांचीपुरम है जहां से पर्यटकों को विष्णु कांची, शिव कांची और कांची कामाक्षी अम्मन मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. भद्राचलम इस ट्रेन यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा जिसके बाद ट्रेन अपनी यात्रा के 20वें दिन दिल्ली लौटेगी. इस पूरे दौरे में मेहमान करीब 7500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे.
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 360 नए केस, 4 लोगों की हुई मौत
ट्रेन में यात्रियों के लिए क्या-क्या है सुविधाएं
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अलावा दो रेल डाइनिंग रेस्तरां एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल की सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही सुरक्षा के लिए गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे.
कितनी होगी टूर पैकेज की कीमत ?
IRCTC ने AC फर्स्ट क्लास की यात्रा के लिए 1,21,735 रुपये प्रति व्यक्ति और AC सेकंड क्लास की यात्रा के लिए 99475 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है. इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अलावा शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड और इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है
यात्रा के दौरान IRCTC की टीम स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करवाना सुनिश्चित करेगी. इस यात्रा की बुकिंग के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री को कॉविड के टीके का दोनों डोज लगा होना अनिवार्य होगा. अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें