दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने किया ये दावा
Delhi Murder: उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जल्द बड़ा खुलासा करने का दावा किया.
Delhi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में गुरुवार की देर रात एक युवक के ताबड़तोड़ चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. यह घटना बीती रात करीब 11 बजकर 45 मिनट की है. पीड़ित की पहचान जौहर अब्बास (25) के रूप में हुई है.
मृतक उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क के बुलंद मस्जिद के पास का रहने वाला था. युवक पर हमलावरों ने चाकू से कई वार किए. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.
VIDEO | #Delhi: A man was stabbed to death in Shastri Park area late last night.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2024
"The incident took place at about 11:45 pm yesterday. The victim has been identified as Jauhar Abbas, 25, who lived near the Buland Masjid. He received multiple stab wounds. We are investigation the… pic.twitter.com/9UP3YFQgDG
हत्या का केस दर्ज
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी जॉय तिर्की के मुताबिक, 'हम हत्या के पीछे की वजह की जांच कर रहे हैं. मृतक की जेब में उसका फोन, पैसे और अन्य सामान सही सलामत मिला है.' शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. जॉय तिर्की ने दावा किया है कि हत्या के मामले का खुलासा हम शुक्रवार शाम तक कर देंगे.
मामूली विवाद पर युवक की हत्या
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक मामूली विवाद के चलते 26 मार्च 2024 को एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में हमलावरों ने चांदनी चौक में कपड़े की एक दुकान पर काम करने वाले मुस्तकीम के सीने में गोली मारी थी.
थाना पुलिस ने इस मामले में बताया था कि मुस्तकीम और उसका दोस्त सोहेल इशरत नाम की महिला के घर गए, जो सोहेल की पूर्व पत्नी है और एक बार में काम करती है. वहां उनकी मुलाकात यासीन से हुई, जिससे इशरत शादी करना चाहती थी. इशरत के घर पर मुस्तकीम और सोहेल का यासीन से विवाद हो गया. उन्होंने बताया कि बहस के दौरान यासीन ने मुस्तकीम को गोली मारी थी.
Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से राहत की उम्मीद कम! जानें क्यों?