दिल्ली सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए पेश किए गए बजट में इंफ्रास्ट्रक्सचर डेवलपमेंट को लेकर कई योजनाओं की घोषणाएं की थी और इसके लिए बजट में खास ध्यान भी रखा गया था. सरकार को बनाई गई योजनाएं अब धरातल पर भी नजर आने लगी है. लगातार दिल्ली भर में नए फ्लाईओवर का निर्माण, विस्तारीकरण (Extension)और दोहरीकरण (Doubling) का काम चल रहा है, जिससे लोगों को आवागमन के लिए सुगम और तेज विकल्प मिल सके.


इसी कड़ी में सिग्नेचर ब्रिज से यूपी बॉर्डर तक सिग्नल फ्री रोड के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के मंगल पांडे मार्ग पर नंद नगरी और गगन सिनेमा जंक्शन पर डबल डेकर (Double  Decker) फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य शुरू किया गया है.


पूरी परियोजना की लागत 340 करोड़ रुपये: दिल्ली मेट्रो और लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) इस परियोजना पर काम कर रहे हैं. इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 340 करोड़ रुपए है. मंगल पांडे मार्ग का पूरा विस्तार लगभग 6 किलोमीटर का है. योजना के मुताबिक, डबल डेकर फ्लाईओवर (Flyover) और अंडरपास (Underpass) के निर्माण के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के इस क्षेत्र की सड़क का एक बड़ा हिस्सा सिग्नल फ्री (Signal Free) हो जाएगा.


अगले दो घंटे में दिल्ली-NCR के इन इलाकों में गरज के साथ हो सकती है हल्की बारिश, IMD ने दी जानकारी


उत्तरप्रदेश की सीमा तक पहुँच सकेंगे सिग्नेचर ब्रिज से: पीडब्लूडी के अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना से सिग्नेचर ब्रिज से भोपुरा, उत्तर प्रदेश की सीमा तक आवागमन में मदद मिलेगी. दरअसल इसे सिग्नेचर ब्रिज के समीप तल से जोड़ा गया है और मंगल पांडे मार्ग से होते हुए यह भोपुरा तक पहुंचेगा. योजना की विस्तृत रिपोर्ट को पहले ही अधिकारियों द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है और वित्तीय स्वीकृति भी सितम्बर 2022 में पूर्व लोक निर्माण मंत्री द्वारा प्रदान की गई थी.


मंगल पांडे मार्ग पर रहता है ट्रैफिक का भारी दबाव: बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली की सबसे प्रमुख सड़कों में से एक मंगल पांडे मार्ग है, जोकि करावल नगर, घोंडा, मुस्तफाबाद, गोकलपुरी और नंद नगरी के आसपास की सैकड़ों कॉलोनियों को उत्तरी दिल्ली से जोड़ती है. इसीलिए इस सड़क पर ट्रैफिक का भारी दबाव भी रहता है.


सिग्नेचर ब्रिज से 12 मिनट में पहुंच सकेंगे भोपुरा: दिल्ली सरकार ने कहा है कि जिन लोगों को सिग्नेचर ब्रिज के जरिए भोपुरा सीमा तक जाने की जरूरत है, उन्हें सिग्नल फ्री आवागमन की सुविधा मिलेगी. अभी इस रास्ते को तय करने में वाहन चालकों को 25-30 मिनट का समय लगता है. लेकिन माना जा रहा है कि परियोजना के पूरा होने के बाद यह समय घटकर 12 से 15 मिनट रह जाएगी.


नंद नगरी थाने और राज्य की सीमा के बीच काम शुरू: बता दें कि यहां पर मौजपुर, ईस्ट ऑफ लोनी रोड, नंदनगरी में फ्लाइओवर बने हुए हैं और सिग्नेचर ब्रिज से भोपुरा का पूरा रास्ता करीबन 11 किलोमीटर का है. लेकिन भजनपुरा के आसपास भारी जाम रहता है. दिल्ली मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि नंद नगरी थाने और राज्य की सीमा के बीच काम शुरू हो गया है.


पैदल यात्रियों के लिये बनाया जाएगा सब-वे: सिक्स लेन के इस फ्लाईओवर में एक गैरमोटर चलित क्षेत्र होगा जिसमें साइकिल आदि के लिए स्थान और फुटपाथ होगा. इसे कैरिजवे के दोनों किनारों पर रखा जाएगा. हालांकि यहां एक फुट ओवरब्रिज को तोड़ना पड़ेगा और पैदल यात्रियों को सुरक्षित आवाजाही के लिए सबवे बनाया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि वजीराबाद से डासना सिग्नल फ्री योजना का हिस्सा है, जिसमें दिल्ली के हिस्से में 468 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.