Delhi News: सिंघु बॉर्डर पर कंक्रीट की दीवार और बैरीकेड हटाने का काम जारी, दो से तीन दिन में खुल जाएगा मार्ग
किसान आंदोलन खत्म हो चुका है और इसी के साथ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बैरीकेड हटाने का काम शुरू हो गया है. उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन दिनों में यातायात के लिए नेशनल हाईवे खोल दिया जाएगा.
Delhi News: केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद किसानों ने भी आंदोलन समाप्त कर दिया है. इसी के साथ एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा जमाए बैठे किसान घर की और लौट गए हैं. वहीं प्रोटेस्ट को देखते हुए बॉर्डर पर लगाई गई कंक्रीट की दीवारों और बैरीकेड को हटाकर यातायात की आवाजाही के लिए रास्ता खोलने की तैयारी भी शुरू हो गई है. इसी के तहत सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ लगाए गए सीमेंट के बैरीकेड अब पूरी तरीके से खोल दिए गए हैं और उनका जो मलबा है उसे भी सड़क के एक किनारे रख दिया गया है, जिसे हटाने का काम चल रहा है.
जेसीबी से गड्ढों में कराया जा रहा भराव
साथ ही साथ इन बेरीकेड को हटाने के बाद सड़क पर जो गड्ढे हुए हैं, उनके भराव के लिए जेसीबी मशीनों से मलबा डलवाया जा रहा है. जेसीबी मशीनों के टायर से उबड़-खाबड़े हुए रास्तों को समतल करने का काम चल रहा है.
आने वाले दो से तीन दिनों में यातायात के लिए खुल जाएगा मार्ग
बता दें कि ये सारी कवायद इस राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द से जल्द यातायात के लिए खोलने के लिए की जा रही है. सड़क की मरम्मत आदि के काम को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि आने वाले दो-तीन दिन में यह राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरीके से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें