Single Use Plastic Ban: 48 टीमें लगाएंगी दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
Single Use Plastic Ban: दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक बंद हो गया है जिसके बाद 48 टीमों को प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए लगाया जाएगा. वहीं सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
Single Use Plastic Ban: देशभर में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसके बाद से अब सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और ख़रीद पर रोक लग गई है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने 48 टीमों का गठन किया है जो दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर लगाम लगाएंगी. वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
बुधवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर कोई भी इस नंबर पर फोन कर सकता है. जबकि, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम में तैनात होने वाली टीमों को आठ जुलाई को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. पर्यावरण मंत्री ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 011-23815435 नंबर पर कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर बात कर सकता है.
प्लास्टिक की जगह इन चीजों का हो इस्तेमाल
इस मेले में कई सारे स्टॉल लगाये गये है जिनमें लकड़ी और मिट्टी के बर्तन समेत कई ऐसे विकल्प देखने को मिलेंगे जिनका इस्तेमाल हम अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कर सकते हैं और इन्हें देखने के बाद ये सोचने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी कि अगर प्लास्टिक बैन हो गया तो अब कैसे काम चलेगा. इस मेले के ज़रिये दरअसल दिल्ली सरकार की कोशिश है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने से पहले लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए.
पहले वार्निंग नोटिस फिर कार्रवाई
इंडस्ट्रियल एरिया में ख़ासकर मैन्यूफ़ैक्चरिंग यूनिट पर 3000 प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जा सकता है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि पहले लोगों को जागरूक किया जाए. हमने फ़ैसला लिया है कि 10 जुलाई तक सिर्फ़ वार्निंग नोटिस जारी किया जायेगा. लेकिन इसके बाद जुर्माना लगाना और बाक़ी कार्यवाही की जायेगी.
ये भी पढ़ें: Single Use Plastic Ban: सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 आइटम्स पर आज से लगा बैन, देखिए पूरी लिस्ट