Delhi: वजीराबाद के बैंक्विट हॉल में चल रहा था 'धर्मांतरण'? तनाव के बीच मौके पर पहुंची पुलिस, 6 लोगों को हिरासत में लिया
Delhi Conversion Case: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद के एक गांव में उस वक्त सनसनी मच गई जब लोगों को यह जानकारी मिली कि बैंक्विट हॉल में लोग जुटे हुए हैं और उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है.
![Delhi: वजीराबाद के बैंक्विट हॉल में चल रहा था 'धर्मांतरण'? तनाव के बीच मौके पर पहुंची पुलिस, 6 लोगों को हिरासत में लिया Delhi six people detained in alleged religious conversion case in national capital ann Delhi: वजीराबाद के बैंक्विट हॉल में चल रहा था 'धर्मांतरण'? तनाव के बीच मौके पर पहुंची पुलिस, 6 लोगों को हिरासत में लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/79d609210ac69b30891e526f27d724901696084568165490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली (Delhi) के एक बैंक्विट हॉल में कथित रूप से धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) कराया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यह घटना वजीराबाद थाना इलाके के झरोदा शिवकुंज गांव की है. पुलिस जब पहुंची तो बैंक्विट हॉल के अंदर करीब 50-60 लोग मौजूद थे जबकि बाहर 200 लोग खड़े थे. बाहर नारेबाजी चल रही थी और माहौल तनावपूर्ण था. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
झरोदा शिवकुंज में बीती देर रात तनाव का माहौल बना रहा. मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा था. हिंदुवादी संगठन के लोगों को यह जानकारी मिली थी कि वजीराबाद के खान वाटिका बैंक्विट हॉल में क्रिश्चियन समुदाय द्वारा हिंदुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और कुछ ही मिनट में बैंक्विट हॉल के बाहर 300 से 400 लोग एकजुट हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. शिवकुंज में 'जय श्री राम' के नारे गूंजने लगे. कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन कराए जाने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद पुलिस बैंक्विट हॉल पहुंची.
जांच में जुटे पुलिस अधीक्षक, शुरुआती जांच के बाद छोड़े गए 6 लोग
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि करीब 200 लोग बाहर और तकरीबन 60 लोग बैंक्विट हॉल के अंदर मौजूद हैं और तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने तुरंत हालत को काबू में करने के लिए भीड़ को तितर-बितर किया. जो लोग वहां मौजूद थे उनमें से करीब 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. हालांकि शुरुआती पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. मामले की जांच की जिम्मेदारी जिले के एसीपी को दी गई है. फिलहाल एसीपी खुद पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं. यह मामला धर्म परिवर्तन का था या फिर यह महज अफवाह थी, इसका पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है.
य़े भी पढ़ें- Delhi: सरकारी स्कूल में 35 प्रिंसिपल की नियुक्तियों की जांच को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)