Delhi Skill and Entrepreneurship University: देश की राजधानी दिल्ली में सियासी गतिविधियां चरम पर है. एक तरफ रामलीला मैदान में देशभर के किसानों के पंचायत जारी है तो दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर नारे लगाए. आप विधायकों ने सिसोदिया जिंदाबाद तो पीएम नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए. 


इस बीच सोमवार को दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा आउटकम बजट पेश करने से पहले करावल नगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय का मुद्दा उठाया. उन्होंने इस मसले को उठाते हुए कहा कि  दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी की वजह से छात्र परेशान हैं. उन्होंने कहा कि फीस में बढ़ोतरी की वजह से सीटें खाली हैं. दिल्ली सरकार इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा​​ कि दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय एक अहम मिशन है. उसमें भी सीटें खाली रहना दिल्ली एजुकेशन मॉडल पर सवाल है. सरकार को इस मसले को गंभीरता से लेने की जरूरत है. 


केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस


हीं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिया सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस विधायी कार्य संचालन नियम 251 के तहत केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का नोटिस दिया है. उनके नोटिस पर स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि इस बारे में बजट के बाद जांच करेंगे कि यह नियमानुकूल है या नहीं. 


ऐसा होने तक एमसीडी के खाली भवन में चले डिस्पेंसरी


दिल्ली विधानसभा में रोहिणी से बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने विधानसभा में मंडावली इलाके की समस्या को उठाते हुए कहा कि लक्ष्मी नगर की डिस्पेंसरी स्थानांतरित की गई हैं. डिस्पेंसरी को पॉलिक्लिनिक बनाने का प्रस्ताव है. बजट भी इसके लिए मिल चुका है. जब तक नया भवन नहीं बन जाता, तब तक एमसीडी के खाली भवनों में डिस्पेंसरी व संबधित विभाग चलाए जाएं.


यह भी पढ़ें:  Delhi Budget 2023: कैलाश गलहोत ने पहली बार विधानसभा में पेश किया आउटकम बजट, कहा- 'इस बार भी रहा सरकार का परफर्मेंस अच्छा'