Delhi Metro News: डीएमआरसी कल यानी 5 मार्च से यात्रियों को एक खास सुविधा देने जा रहा है. 5 मार्च को सुबह 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) को डेडिकेटेड स्काईवॉक (Skywalk) से जोड़ने वाले मेट्रो स्टेशन को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट (Ajmeri Gate) की ओर, येलो लाइन (Yellow Line) और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) को जोड़ने के लिए डीएमआरसी ने उत्तर रेलवे के सहयोग से स्काईवॉक बनाया था.
FOB का विस्तार है स्काईवॉक
यात्रियों के लिए बनाया गया स्काईवॉक रेलवे स्टेशन के अंदर फुट ओवर ब्रिज (FOB) का विस्तार है और स्टेशन के अजमेरी गेट साइड को नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के साथ-साथ भवभूति मार्ग में मल्टीलेवल पार्किंग के साथ कई एंट्री और एक्जिट पॉइंट्स से जोड़ता है. बता दें कि स्काईवॉक 242 मीटर लंबा है. समर्पित स्काईवॉक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सबसे व्यस्त केंद्रों में से एक और येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने में उपयोगी होगा.
स्काईवॉक की क्या है खास बातें?
कनेक्टिविटी बढ़ेन के अलावा, स्काईवॉक रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर यातायात को मैनेज करने में भी मदद करेगा. डीएमआरसी के स्काईवॉक पर एस्केलेटर और सीसीटीवी जैसी निगरानी सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं. स्काईवॉक को भवभूति मार्ग के 3 मीटर नीचे और एक चालू मेट्रो स्टेशन के ऊपर बनाया गया है. स्काईवॉक बन जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.