Delhi: नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन को मेन मार्केट से जोड़ने वाले स्काईवॉक आम लोगों के लिए खुला, इन सुविधाओं से है लैस
Skywalk Delhi: दिल्ली के नेहरु प्लेस मार्केट में स्काईवॉक बनने के साथ यहां पर दूसरी सुविधाओं में इजाफा किया गया है. अब यहां पर वाई-फाई के साथ स्मार्ट लाइट सिस्टम, एम्फीथिएटर जैसी कई सुविधाएं हैं.
Delhi News: लंबे समय से बन रहे नेहरू प्लेस स्काईवॉक की आखिराकर शुरुआत हो गयी. दिल्ली के उपराज्यपल वीके सक्सेना ने गुरुवार (9 फरवरी) को इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया. इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, डीडीए के वाइस चेयरमैन शुभाशीष पांडा और अन्य भी मौजूद रहे. इस स्काईवॉक की शुरुआत के बाद लोगों को अब नेहरू प्लेस के कॉमर्शियल मार्केट से नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन जाने के लिए सड़क को क्रॉस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब लोग इस शानदार स्काईवॉक के माध्यम से मार्केट और मेट्रो स्टेशन के बीच आवाजाही कर सकेंगे. यह दोनों अब स्काईवॉक के जरिए आपस में जुड़ गए हैं. यह स्काईवॉक नेहरू प्लेस के अपग्रेडेशन वर्क का हिस्सा है.
डीडीए से मिली जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना की कुल लागत 75 करोड़ रुपये हैं, जिसमें से अधिकांश राशि डीडीए को मंत्रालय से उपलब्ध कराया गया. इसे पूरा करने में 4 साल लग गए. लंबे समय और धीमी गति से चल रहे इस परियोजना में उपराज्यपल वीके सक्सेना के दखल के बाद मई 2022 में तेजी आई. जिसे अब जा कर पूरा कर लिया गया और उपराज्यपल ने इसका उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया. बता दें कि नेहरू प्लेस डिस्ट्रिक्ट सेंटर का निर्माण डीडीए ने 1972 में किया था. समय के साथ यहां बदलाव हुआ और यह कंप्यूटर और उससे जुड़े सामान के लिए एशिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल हब बन गया.
'स्काईवॉक से बढ़ी इलाके की खूबसूरती'
इस मौके पर उपराज्यपाल ने कहा कि डीडीए शहरी क्षेत्रों के उन्नतीकरण के साथ दिल्ली के उपेक्षित चल रहे गांवों के विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है. इस क्रम में बनाये गए इस शानदार स्काईवॉक से न केवल लोगों को मेट्रो स्टेशन और मार्केट के बीच आवागमन में सुविधा हुई, बल्कि इससे इलाके की खूबसूरती में भी इजाफा हुआ है. इसलिए इसका सही तरीके से रखरखाव किये जाने की जरूरत है और इसमें लोग भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं, इसकी अपील उपराज्यपाल ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा.
उपराज्यपाल ने की ये अपील
उपराज्यपाल ने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना कोई भी परियोजना सफल नहीं हो सकती है. उन्होंने नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन के लोगों से अपील की कि वह इस इलाके की सफाई का ध्यान रखें और इसे मेंटेन रखें. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे और भी कई परियोजनाओं को डीडीए पूरा कर लोगों को समर्पित करने वाला है. जिनमें प्लाजा के अपग्रेडेशन के साथ बिल्डिंग कॉरिडोर, पार्किंग एरिया, स्टेयरकेस, स्ट्रॉम वॉटर ड्रेन आदि परियोजना शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस पूरे कॉम्प्लेक्स में फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया गया है.
खूबसूरत लुक के साथ कई सुविधाओं से लैस
बता दें कि, नेहरू प्लेस मार्केट को आकर्षक लुक देने के साथ यहां कई तरह की सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है. यहां पर वाई-फाई सुविधा के साथ स्मार्ट लाइट पोल सिस्टम, स्पीकर सिस्टम, सीसीटीवी सिस्टम, एम्फीथिएटर, एलईडी स्क्रीन वॉल, टैंसिल शेडिंग स्ट्रक्चर आदि की भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा पूरे सीवेज सिस्टम को बदल दिया गया है. नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन को प्लाजा से जोड़ने वाला छह मीटर चौड़ा यह स्काईवॉक, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाओं से लैस है. साथ ही यहां दिव्यांगों के लिए रैंप फैसिलिटी भी मुहैया कराई गई है. इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए यहां नए फुटपाथ और टॉयलेट ब्लॉक भी बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: