Rajendra Nagar Bypoll: राजेंद्र नगर के नतीजे बीजेपी-कांग्रेस के लिए झटका, जानिए- AAP के दुर्गेश पाठक कैसे बने विजेता
Rajendra Nagar Bypoll Result: राजेंद्र नगर सीट के वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस-आप पार्टी के बीच बहुत बड़ी वोट प्रतिशत की खाई है, जिसे कांग्रेस पार्टी के लिए भविष्य में पाटना काफी मुश्किल होगा.
![Rajendra Nagar Bypoll: राजेंद्र नगर के नतीजे बीजेपी-कांग्रेस के लिए झटका, जानिए- AAP के दुर्गेश पाठक कैसे बने विजेता Delhi slipping from hands of Congress know how Durgesh Pathak became winner of Rajendra Nagar Rajendra Nagar Bypoll: राजेंद्र नगर के नतीजे बीजेपी-कांग्रेस के लिए झटका, जानिए- AAP के दुर्गेश पाठक कैसे बने विजेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/477a3712bcc246de1b2c7536ece8e01a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajendra Nagar Election Result: दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर सीट हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बार फिर जीत मिली है. इस सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के दुर्गेश पाठक ने 11 हजार से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार राजेश भाटिया दूसरे नंबर पर रहे, जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही जो सियासी फ्रेम से ही गायब होती दिखी. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट आप नेता राघव चढ्ढा के राज्य सभा के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी.
कांग्रेस और आप के बीच बड़ा अंतर
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्गेश पाठक ने बड़े अंतर से चुनाव जीता है. राजेंद्र नगर सीट के वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस आम आदमी पार्टी के बीच बहुत बड़ी वोट प्रतिशत की खाई है, जिसे कांग्रेस पार्टी के लिए भविष्य में पाटना काफी मुश्किल होगा. आम आदमी पार्टी को जहां 55.78 फीसदी वोट शेयर हासिल हुए, वहीं कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब रही, जिसे महज 2.79 फीसदी ही वोट मिले. जबकि
बीजेपी को 39.91 फीसदी वोट मिले. इस तरह कांग्रेस अपनी जमानत भी बचाने में असफल साबित हुई है. यही वजह है कि राजेंद्र नगर उप चुनाव का मुकाबला त्रिकोणीय नहीं बन पाया. मुकाबला त्रिकोणीय होने पर शायद नतीजे कुछ और हो सकते थे.
कांग्रेस को महज 2014 वोट
आप नेता दुर्गेश पाठक के अलावा बीजेपी ने यहां से राजेश भाटिया को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस से प्रेमलता मैदान में थीं. जहां दुर्गेश पाठक को 40,319, राजेश भाटिया को 28,851 और प्रेमलता को महज 2014 वोट प्राप्त हुए. इस तरह से कांग्रेस की जमानत भी जब्त हो गई है. हालांकि, हकीकत यह भी है कि नतीजों से पहले भी आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच ही कड़ी टक्कर मानी जा रही थी. कांग्रेस कहीं से भी इस मुकाबले के फ्रेम में नहीं थी. जब नतीजे आए और कांग्रेस को महज 2 हजार वोट मिले तो इससे यह बात साबित भी हो गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)