दिल्ली चुनाव: झुग्गी बस्ती से निकलेगा सत्ता का रास्ता? AAP-BJP पर कितना प्रभाव डालेगा 'जेजे' फैक्टर
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी-झोपड़ी वोटर्स (जेजे फैक्टर) महत्वपूर्ण हैं. 750 से अधिक झुग्गी बस्तियों की आबादी 30 लाख से ज्यादा है.
Delhi Jhuggi-Jhopri Vote Bank: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 'जेजे फैक्टर' यानी 'झुग्गी-झोपड़ी' वोटबैंक बेहद प्रभावी माना जा रहा है. दिल्ली में करीब 750 झुग्गी बस्तियां हैं, जहां की आबादी 30 लाख से भी ज्यादा है. इनमें 15 लाख मतदाता हैं जो इस बार सत्ता में जीत हार का फैसला लेने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे.
अगर बीते दो विधानसभा चुनाव की बात करें तो दोनों ही बार झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले मतदाताओं ने सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी का साथ दिया है. हालांकि, 2015 विधानसभा चुनाव की तुलना में 2020 में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर कुछ घटा है. आंकड़ों बताते हैं कि साल 2015 के चुनाव में झुग्गी बस्ती वालों ने आप को 66 फीसदी वोट दिया था तो वहीं बीजेपी को केवल 21 फीसदी वोट मिले थे.
वहीं, पिछले चुनाव यानी 2020 में झुग्गी बस्ती मतदाताओं की ओर से आप का वोट शेयर पांच फीसदी घट कर 61 प्रतिशत हो गया जबकि बीजेपी का वोट बढ़ कर 33 फीसदी हुआ.
इन सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं झुग्गी-बस्ती वोटर्स
दिल्ली की 19 सीटें ऐसी हैं, जहां झु्ग्गी-झोपड़ी वाले मतदाता भारी संख्या में हैं और चुनाव में जीत-हार तय करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं. इन 19 सीटों में नरेला, आदर्श नगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, राजेंद्र नगर, संगम विहार, बदरपुर, तुगलकाबाद, आंबेडकर नगर, सीमापुरी, बाबरपुर, त्रिलोकपुरी, कोंडली, ओखला, मोतीनगर, मादीपुर, शालीमार बाग, माटियाला, किराड़ी शामिल हैं.
झुग्गी वालों के लिए AAP का एजेंडा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने झुग्गी-झोपड़ी वालों को रिझाने के लिए कई तरह की तरकीब निकाली हैं. आप नेता झुग्गी-बस्ती में पदयात्रा और नुक्कड़सभा कर रहे हैं. छोटी-छोटी मीटिंग के जरिए मतदाताओं से संवाद किया जा रहा है. पार्टी उम्मीदवार घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और मनीष सिसोदिया झु्ग्गियों में समय बिता रहे हैं.
झुग्गी-बस्ती वालों को कैसे रिझा रही BJP?
बीजेपी ने झुग्गी-बस्ती वालों को अपने पाले में लेने के लिए बीते शनिवार (11 जनवरी) को 'झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन' किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें हर झुग्गीवासी को पक्का मकान देने का वादा किया था. वहीं, BJP के बड़े नेता झुग्गियों में रात्रि प्रवास कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी का क्या कहना है?
एक ओर अरविंद केजरीवाल की आप यह दावा कर रही है कि बीजेपी की केंद्र सरकार को झु्ग्गी झोपड़ी वालों की कोई फिक्र नहीं है और जल्द ही किसी और प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली की झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी. जंगपुरा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने हमला करते हुए कहा कि बीजेपपी जहां-जहां सरकार में आती है, वहां की झुग्गियां तोड़ देती है.
वहीं, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि कि शकूरबस्ती इलाके में झुग्गी का लैंड यूज बदला गया है. यहां रेलवे को टेंडर दिया गया है. चुनाव के बाद यहां की सभी झुग्गियां हटाई जाएंगी.
बीजेपी ने किया पलटवार
अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर एलजी विनय सक्सेना ने कहा कि DDA ने न तो लैंड यूज बदला है और न ही किसी तरह के तोड़फोड़ का नोटिस जारी किया है. एलजी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल जानबूझकर झूठ बोल रहे हैं.
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि AAP झूठ बोलने की फैक्ट्री है. उन्होंने सवाल किया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में PM आवास योजना को लागू क्यों नहीं होने दिया?
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर में इस बार कैसा रहेगा मुकाबला? AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने इन नेताओं पर लगाया दांव