Delhi Slum Housing Scheme: देश के किसी भी नागरिक को मकान खाना और कपड़े से वंचित नहीं किया जा सकता इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा झुग्गी झोपड़ी आवास योजना 2021 के तहत जरूरतमंद लोगों को पक्का मकान देने का निर्णय लिया गया है. इसकी शुरुआत दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार की तरफ से दिसंबर 2019 में की गई जिसमें झुग्गी झोपड़ी कच्चा मकान वालों को इस योजना के माध्यम से पक्का मकान देना सुनिश्चित किया गया है.
दिल्ली में रहने वाले वह लोग जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनके लिए पक्की मकान बनवाना काफी मुश्किल होता है. दिल्ली की राज्य सरकार द्वारा 65000 झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है जिनको बहुत जल्द पक्के मकान मिलेंगे. इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए व्यक्ति दिल्ली सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट www.delhishelterboard.in पर संपर्क कर सकता है.
इस योजना के लिए यह पात्रता जरूरी
योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए
योजना के लाभ लेने के लिए सही प्रमाण पत्रों के साथ समय अनुसार रजिस्ट्रेशन होना चाहिए
उसी व्यक्ति को इस योजना का प्रमाण पत्र मिलेगा जिसे दिल्ली सरकार द्वारा चयनित किया जाएगा
परिवार के सदस्य या व्यक्ति की आय इस योजना में अंकित निर्धारित धनराशि से अधिक ना हो
परिवार या सदस्य के पास किसी भी प्रकार का पक्का मकान ना हो
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
व्यक्ति का दिल्ली में रहने का एक स्थाई प्रमाण पत्र
व्यक्ति का वोटर आई कार्ड
परिवार के सबसे बड़े सदस्य का आधार कार्ड
परिवार की तस्वीर होना आवश्यक है
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा मिला हुआ सर्वेक्षण कोड संख्या
ऐसे करें पक्के मकान के लिए आवेदन
सबसे पहले दिल्ली सरकार की इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
होम पेज पर क्लिक करने के बाद सभी आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करना है
उसके बाद इस ऑफिशियल वेबसाइट पर उसे सबमिट कर देना है
सबमिट के बाद मिले हुए रजिस्ट्रेशन संख्या को नोट कर लेना है जो बाद में आपके लिस्ट जारी होने ना होने की सूचना देगा
बता दें कि पिछले सालों में दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में 65000 से अधिक झुग्गी झोपड़ी बस्तियों का सर्वे कराया गया है. जिनको पक्का मकान देना निर्धारित किया गया है, उनको प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. इसके अलावा दिल्ली में अन्य झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों का भी किए गए आवेदन के अनुसार उनके सर्वे का कार्य जारी है. अगर आप भी दिल्ली में पक्का मकान चाहते हैं और उसके लिए पात्र है तो जरूर आवेदन करें.