Delhi Electric Buses: दिल्ली में महीनों से डिपो में खड़ी छोटे आकार वाली इलेक्ट्रिक बसों का सड़कों पर उतरने का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. दिल्ली की पिछली सरकार ने मोहल्ला बस स्कीम के तहत चलाने के लिए जो 9 मीटर लंबाई वाली छोटी साइज की इलेक्ट्रिक बसें खरीदी थीं, उन्हें अब नई सरकार जल्द ही सड़कों पर उतारने जा रही है, वो भी एक नए नाम के साथ.


मोहल्ला बसों को मिलेगा नया नाम
पिछली दिल्ली सरकार ने इन बसों को मोहल्ला बस योजना के तहत खरीदा था, लेकिन अब इनका नाम बदला जाएगा. सूत्रों के अनुसार, सरकार को कई नामों के प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें "नमो बस सेवा", "अंत्योदय बस सर्विस" और "सक्षम बस सेवा" जैसे नाम शामिल हैं. अगले कुछ दिनों में नए नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी और जल्द ही ये बसें शहर की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी.


जल्द शुरू होगा संचालन
परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने हाल ही में बस निर्माता कंपनियों के साथ एक अहम बैठक की. इस बैठक में इन बसों के संचालन में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने पर सहमति बनी. बस निर्माता कंपनियों—जेबीएम, पीएमआई और स्विच मोबिलिटी को छह महीने के अंदर विशेषज्ञ जांच एजेंसियों से बसों की जांच और सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. जैसे ही ये कंपनियां अंडरटेकिंग देंगी, परिवहन विभाग बसों को चलाने की अनुमति जारी कर देगा.


बसों का रंग वही रहेगा, ब्रांडिंग होगी नई
मीटिंग में यह भी तय किया गया कि बसों के नाम में बदलाव तो होगा, लेकिन उनके रंग में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. हां, नई ब्रांडिंग और रूट डिस्प्ले में कुछ बदलाव जरूर किए जाएंगे, ताकि लोग इन्हें आसानी से पहचान सकें.


150 बसें पूरी तरह तैयार, जल्द होंगी लॉन्च
फिलहाल 300 इलेक्ट्रिक बसें कुशक नाला डिपो में खड़ी हैं, जिनमें से 150 बसें पूरी तरह तैयार हैं और 10 दिनों के भीतर इन्हें सड़कों पर उतारा जा सकता है. बाकी बसों का रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएंगी.


इन बसों के सड़कों पर उतरने से छोटे रूट्स पर सफर करना और भी सुविधाजनक हो जाएगा. अब बस इंतजार है तो बसों के नए नाम की आधिकारिक घोषणा और उनके सड़कों पर उतरने का!


ये भी पढ़ें: मंत्री कपिल मिश्रा को झटका, X पोस्ट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने डीसीपी से मांगा स्टेटस रिपोर्ट, अगली सुनवाई 8 अप्रैल को