Snatching in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्नेचिंग और लूटपाट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने एक डाटा जारी किया है, जिसमें दिल्ली के 15 ऐसे पुलिस थाना क्षेत्र की पहचान की गई है, जहां पर सबसे ज्यादा स्नेचिंग या लूटपाट की घटनाएं देखने को मिली हैं. इन 15 पुलिस स्टेशनों में दिल्ली का शास्त्री पार्क, नंद नगरी, भजनपुरा, न्यू उस्मानपुर, ज्योति नगर आदि जैसे इलाके शामिल हैं. ये सभी पूर्वी दिल्ली के वह थाने हैं, जहां सबसे ज्यादा स्नेचिंग के मामले देखने को मिलते है.

 

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इसको लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के साथ अपराध समीक्षा बैठक की, जिसमें की पिछले साल के मुकाबले इस साल दिल्ली में होने वाली स्नेचिंग की घटनाओं के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई. इसमें देखने को मिला कि पिछले साल के मुकाबले इस साल स्नेचिंग की घटनाएं भले ही कुछ कम हुई हैं, लेकिन अब पूर्वी दिल्ली के कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां पर यह घटनाएं आज भी बंद नहीं हुई हैं. पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क थाने में 63, नंद नगरी थाना में 41, भजनपुरा 36, न्यू उस्मानपुर 29 और ज्योति नगर में 28 स्नैचिंग मामले इस साल दर्ज हुए हैं.

 

इस साल पूर्वी दिल्ली में हुईं स्नेचिंग की 101 घटनाएं

 

वहीं जानकारी के मुताबिक इसी साल 24 से 23 फरवरी के बीच कुल 782 स्नेचिंग की घटनाएं हुईं, जबकि पिछले साल इसी दौरान 753 घटनाएं घटी थीं. जिलेवार तरीके से अगर आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले साल 107 घटनाओं की तुलना में पूर्वी दिल्ली में इस बार 101 घटनाएं हुई हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्नेचिंग की घटनाओं में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन छिनने की शिकायतें दर्ज हुई हैं और यह घटनाएं शाम 6:00 बजे से रात 2:00 बजे तक ज्यादा घटित हुई हैं.

 

स्नेचिंग को रोकने के लिए पुलिस कर रही है ये काम

 

अधिकतर झपटमार भीड़-भाड़ वाले इलाकों और वाहनों के जरिए इन घटनाओं को अंजाम देते हैं. स्नेचिंग के कुल मामलों में 85 फीसदी मामले ऐसे हैं, जिसमें मोबाइल स्नेचिंग की गई है. इन घटनाओं को लेकर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल पूर्वी दिल्ली में स्नेचिंग के मामलों में कमी आई है. इन मामलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग और गश्त की जाती है.

 

झाड़ियों में छिप जाते हैं स्नेचर

 

उन्होंने बताया कि लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को भी जागरूक बनाया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली में कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर झाड़ियां हैं और ऐसे झपटमार स्नेचिंग के बाद झाड़ियों के जरिए बच निकलते हैं, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने झाड़ियों को हटवाने का काम भी किया है.

 

ये भी पढ़ें-