प्रोफेसर शांतिश्री पंडित के JNU की नई VC बनने पर भड़के सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव, ट्वीट कर कसा तंज
Yogendra Yadav’s Tweet on JNU’s New VC Shantishri Pandit: सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र सिंह यादव ने शांतिश्री पंडित को जेएनयू का नया वीसी बनाए जाने पर तंज कसा है. जानिए क्या कहा उन्होंने.
![प्रोफेसर शांतिश्री पंडित के JNU की नई VC बनने पर भड़के सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव, ट्वीट कर कसा तंज Delhi Social Activist Yogendra Yadav tweeted on JNU New Vice Chancellor Santishree Dhulipdi Pandit see comment here प्रोफेसर शांतिश्री पंडित के JNU की नई VC बनने पर भड़के सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव, ट्वीट कर कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/680db01ae9598d326b873ac22bb4027a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली की नई वीसी प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को बनाया गया है. शांतिश्री जेएनयू की पहली महिला वाइस चांसलर हैं. इस मौके पर जहां उन्हें हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं वहीं सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र सिंह यादव ने ट्वीट करके रोष व्यक्त किया है. यही नहीं उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से प्रोफेसर शांतिश्री पर तंज कसते हुए कहा – ‘मिलिए जेएनयू की नई वीसी से. ये साफ तौर पर अपने छात्रों और फैकल्टी के लिए स्कॉलरशिप का एक आदर्श मॉडल हैं.’
इसके नीचे उन्होंने प्रोफेसर शांतिश्री की कई सारी पुरानी ट्वीट शेयर की जिनमें वे काफी विवादास्पद मुद्दों पर अपनी बात रखती देखी जा सकती हैं. इन संदेशों में उन्होंने एक पक्ष का पक्ष लेते हुए अपनी बात रखी है. देखते ही देखते इस ट्वीट पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आना शुरू हो गए हैं.
क्या है इन संदेशों में –
योगेंद्र यादव द्वारा शेयर किए इन संदेशों में प्रोफेसर शांतिश्री कभी किसान आंदोलन को धता बताती दिखीं तो कहीं इसे राजनितिक साजिश बताती मिली.
कौन हैं शांतिश्री धूलिपुडी पंडित -
बता दें प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और उन्हें एम जगदीश के बाद जेएनयू की नई वीसी के तौर पर नियुक्त किया गया है.
प्रोफेसर शांतिश्री ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में डिप्लोमा किया है. इसके अलावा उन्होंने प्रेसिडेंसी कॉलेज, मद्रास से हिस्ट्री और सोशल साइकोलॉजी में बीए और पॉलिटिकल साइंस में एमए किया है. यही नहीं उन्होंने जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशंस में एमफिल और पीएचडी भी की है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)