Delhi News: दिल्ली में गाड़ियों के कचरे से बनेगा शहीदी पार्क, 29 करोड़ की लागत से दिखेगी फ्रीडम फाइटर्स की कहानी
Delhi News: स पार्क में एसडीएमसी स्वतंत्रता सेनानी और ऐतिहासिक नायकों की प्रतिकृतियां लगाई जाएगी. इसे ओपन टेंडर प्रक्रिया के आधार पर बनाया जाएगा. 10 साल तक इसका रखरखाव और संचालन एजेंसी करेगी.
![Delhi News: दिल्ली में गाड़ियों के कचरे से बनेगा शहीदी पार्क, 29 करोड़ की लागत से दिखेगी फ्रीडम फाइटर्स की कहानी Delhi South Delhi Municipal Corporation develop ITO Park as Shaheedi Park for Azadi ka Amrit Mahotsav ANN Delhi News: दिल्ली में गाड़ियों के कचरे से बनेगा शहीदी पार्क, 29 करोड़ की लागत से दिखेगी फ्रीडम फाइटर्स की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/6ee09526951bdb3f779e8e1b9a028cbd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दक्षिण दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation)आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav ) को लेकर दिल्ली के बीचो-बीच आईटीओ स्थित पार्क को शहीदी पार्क के रूप में विकसित करने जा रही है. इस पार्क में एसडीएमसी स्वतंत्रता सेनानी और ऐतिहासिक नायकों की प्रतिकृतियां लगाई जाएगी. एसडीएमसी आईटीओ स्थित पार्क को वेस्ट टू वंडर और भारत दर्शन पार्क की तर्ज पर वेस्ट टू आर्ट पार्क के रूप में विकसित करेगी.
क्या क्या बनाया जाएगा
4.5 एकड़ में फैले इस पार्क में आजादी के नायकों के रिप्लिका स्थापित किए जाएंगे. भारत में ही तीन ऐसी गैलरी बनाई जाएंगी, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ भारत के गौरवशाली इतिहास से जुड़े नायक, चंद्रगुप्त मौर्य, चाणक्य, सम्राट अशोक, पोरस, विक्रमादित्य, समुंद्रगुप्त, विजयनगर साम्राज्य, क्षत्रिय सम्राट, हल्दीघाटी युद्ध, मराठा साम्राज्य, सिख साम्राज्य, 1857 का युद्ध, होमरूल आंदोलन, साइमन कमीशन, जलियांवाला बाग नरसंहार, काकोरी षड्यंत्र, सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव इत्यादि नायकों के 11 सेट स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा आदिवासी विद्रोह, महात्मा गांधी और परमवीर चक्र से सम्मानित वीरों को लेकर तीन गैलरी भी बनाई जाएंगी.
गाड़ियों के स्क्रैप से विकसित होगा
दक्षिण दिल्ली नगर निगम इस पार्क को गाड़ियों और विभिन्न स्टोरों में पड़े स्क्रैप से विकसित करेगी. इस शहीदी पार्क को विकसित करने के पीछे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का उद्देश्य प्रत्येक दिल्लीवासी को देश के गौरवशाली इतिहास, नायकों और गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश को आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों से अवगत कराना है.
कितनी आएगी लागत
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस पार्क को विकसित करने में 29 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत आएगी. इसे ओपन टेंडर प्रक्रिया के आधार पर बनाया जाएगा. 10 साल तक इसका रखरखाव और संचालन एजेंसी करेगी. इसके साथ ही इस पार्क में पर्यटकों की सुविधा के लिए फूड कोर्ट का निर्माण भी किया जाएगा .
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)